अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़धर्म और आस्थासमाचार
शिवलिंग अपमान का मामला, आक्रोशित भीड़ ने मुस्लिम बस्ती में की तोड़फोड़


बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में स्थित दुर्गा मंदिर के शिवलिंग पर एक युवक द्वारा पेशाब करने की घटना के बाद शुक्रवार देर रात शहर में तनाव फैल गया। आरोपी युवक अशरफ खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
घटना से आक्रोशित भीड़ ने पास की मुस्लिम बस्ती में पथराव और तोड़फोड़ की, जिसमें कई घरों के शीशे टूट गए। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया।
तनावपूर्ण हालात को देखते हुए पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला और अतिरिक्त बल तैनात किया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई है।
