कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

कबीरधाम में शिवसेना का महाहस्ताक्षर अभियान शुरू, गौ हत्यारों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग

कवर्धा। गौ हत्या और गौ तस्करी पर सख्त प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर शिवसेना ने कबीरधाम जिले में महाहस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रमुख प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में जिले के गांवों, कस्बों और शहरी क्षेत्रों में जोरशोर से चलाया जा रहा है।

अभियान के माध्यम से शिवसेना कार्यकर्ता आम जनता को जागरूक कर उनसे हस्ताक्षर करवाकर समर्थन जुटा रहे हैं। शिवसेना का कहना है कि गौ हत्या करने वालों पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए और गौ तस्करी में लिप्त वाहनों को राजसात किया जाए। इसके साथ ही गांव-गांव में बने गौठानों में गौ सेवकों की नियमित नियुक्ति कलेक्टर दर पर किए जाने की भी मांग की जा रही है।

प्रकाश वर्मा ने बताया कि यह अभियान केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा नहीं है, बल्कि यह ग्रामीण क्षेत्रों की पशुधन आधारित अर्थव्यवस्था की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीके से चलाया जा रहा है, लेकिन यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो आगे जिलेभर में बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा।

इस अभियान में अनिल चंद्राकर, भोकलू दास डहरिया, जगदीश साहू, बद्री प्रसाद शुक्ला, नरेंद्र तिवारी, खातू राम धुर्वे, देव प्रसाद ‘बिजाई’, तीरथ राम साहू, हीरालाल वर्मा सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।

प्रदेश प्रमुख धनंजय परिहार ने जानकारी दी है कि यह अभियान पूरे छत्तीसगढ़ में चलाया जाएगा और सभी जिलों से एकत्रित हस्ताक्षर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से सौंपे जाएंगे।

शिवसेना के इस अभियान को जिले के ग्रामीण और शहरी इलाकों में व्यापक समर्थन मिल रहा है और इसे लेकर सामाजिक और राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!