छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

छत्तीसगढ़ सहित 12 राज्यों में बढ़ी SIR की तारीख: 11 दिसंबर तक जमा कर सकेंगे फॉर्म, चुनाव आयोग ने जारी किया नया शेड्यूल

रायपुर। केंद्रीय चुनाव आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की समय सीमा बढ़ाते हुए एक बार फिर नागरिकों को राहत दी है। अब छत्तीसगढ़ सहित 12 राज्यों में 11 दिसंबर तक SIR प्रक्रिया जारी रहेगी। आयोग के इस निर्णय से उन नागरिकों को अतिरिक्त समय मिल जाएगा, जो अब तक फॉर्म भरने में असमर्थ रहे थे। चुनाव आयोग का कहना है कि सभी राज्यों में शत-प्रतिशत मतदाता सूची अद्यतन सुनिश्चित करने के लिए समय सीमा बढ़ाना आवश्यक था।

छत्तीसगढ़ में SIR प्रक्रिया को मिली रफ्तार

राज्य में SIR की गतिविधियां तेजी से चल रही हैं। नई समय सीमा घोषित होने के बाद जिले और ब्लॉकों में चुनाव संबंधी कार्यों में फिर से गति आ गई है। जिला चुनाव कार्यालयों ने अपने-अपने क्षेत्रों में BLOs को निर्देश जारी करते हुए अधिक सक्रियता के साथ कार्य करने को कहा है, ताकि निर्धारित समय के भीतर सभी आवेदनों का संकलन और सत्यापन पूरा किया जा सके।

R.O. No. : 13538/ 51

Editorial Desk

शताब्दी टाइम्स - यहां विचारों की गहराई, निष्पक्ष दृष्टिकोण और विश्वसनीय पत्रकारिता का मेल मिलता है। हम समाज, राजनीति, संस्कृति और जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सारगर्भित और संतुलित विचार रखते हैं।
Back to top button