छत्तीसगढ़
एसपी ने जारी किया SI और ASI का ट्रांसफर, लिस्ट
बिलासपुर। एसपी ने SI और ASI स्तर के अधिकारियों की दूसरी सूची जारी की है। इसके साथ ही सभी आदेश पर तत्काल अमल करने का फरमान भी जारी किया गया है, जिसके बाद पुलिसकर्मियों को कार्यमुक्त करने का सिलसिला भी शुरू हो गया। बता दें कि लिस्ट में ऐसे भी पुलिसकर्मियों के नाम शामिल हैं, जिनकी लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन पुलिसकर्मियों को या तो लाइन अटैच किया गया है या फिर उन्हें दूसरे थानों में भेजा गया है। SI और ASI स्तर के 3 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें शिकायत पर लाइन भेजा गया है।