छत्तीसगढ़समाचार

96 पुलिसकर्मियों का तबादला, एसपी ने किया सूची जारी, देखें नाम

Advertisement

छत्तीसगढ़। जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) वायपी सिंह ने बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। कुल 96 पुलिसकर्मियों के नाम तबादला सूची में शामिल किए गए हैं, जिनमें आरक्षक और महिला आरक्षक भी शामिल हैं।

एसपी वायपी सिंह ने यह कदम जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठाया है। विभिन्न थानों और चौकियों में तैनात पुलिसकर्मियों को एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरित किया गया है।

तबादले की सूची:
तबादला सूची में कई आरक्षक, महिला आरक्षक, और अन्य पुलिसकर्मियों के नाम शामिल हैं। यह तबादला जिले में प्रशासनिक दक्षता और पुलिस विभाग के कार्यों को बेहतर तरीके से संपादित करने के लिए किया गया है।

एसपी वायपी सिंह ने इस कदम को जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण में और प्रभावी कदम के रूप में देखा है। अब इन तबादला हुए पुलिसकर्मी नए स्थानों पर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।

देखें पूरी सूची:
तबादला सूची में शामिल 96 पुलिसकर्मियों के नाम की सूची एसपी कार्यालय द्वारा जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी, जिससे संबंधित थानों और चौकियों में कर्मचारियों की तैनाती को लेकर कोई भी भ्रांतियां दूर हो सकें।

1274100 whatsapp image 2025 06 21 at 121936 pm 3

1274102 whatsapp image 2025 06 21 at 121936 pm 4

1274103 whatsapp image 2025 06 21 at 121936 pm 5

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!