

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूलों में शनिवार को अब सिर्फ बैगलेस डे नहीं होगा, बल्कि इस दिन बच्चों के रिजल्ट सुधारने पर फोकस किया जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के निर्देश पर विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। शनिवार को स्पेशल क्लासेज आयोजित की जाएंगी और बैगलेस डे को बच्चों की पढ़ाई से सीधे जोड़ा जाएगा।
बदल गई स्कूलों की टाइमिंग
नए आदेश के मुताबिक, एक पाली वाले स्कूलों में अब शनिवार को केवल सुबह की क्लासेज लगेंगी। इससे शिक्षकों को भी राहत मिलेगी और विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई का बेहतर माहौल तैयार होगा।
मंथली टेस्ट अनिवार्य
मंत्री गजेंद्र यादव ने विभागीय समीक्षा बैठक में स्पष्ट कहा था कि बच्चों के रिजल्ट सुधारना प्राथमिकता है। इसके लिए हर महीने मंथली टेस्ट अनिवार्य किया जाएगा। इससे यह तय किया जाएगा कि किस विषय में बच्चा कमजोर है और उसी के आधार पर शनिवार को उसकी रिमेडियल क्लास ली जाएगी।
बैगलेस डे होगा प्रोडक्टिव
अब तक बैगलेस डे सिर्फ औपचारिकता था, लेकिन अब इसे प्रोडक्टिव बनाया जा रहा है।
कमजोर विषयों पर स्पेशल क्लासेज होंगी।
विद्यार्थियों को लाइब्रेरी में किताब पढ़ाई जाएगी और उसका मूल्यांकन होगा।
जिन स्कूलों में कंप्यूटर लैब है, वहां बच्चों को कंप्यूटर की बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी।
