निर्माण कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने पर विशेष जोर,कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीण विकास योजनाओं की गहन समीक्षा की
कवर्धा। ग्रामीण विकास योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्यों के माध्यम से योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) अजय कुमार त्रिपाठी ने संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना और समग्र शिक्षा अभियान सहित अन्य विकास योजनाओं की प्रगति का गहन मूल्यांकन किया गया।
स्वच्छता अभियान और सामुदायिक शौचालयों पर जोर
सीईओ ने सभी जनपद पंचायतों को ग्रामों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि सभी सामुदायिक शौचालयों की नियमित सफाई, पानी की उपलब्धता और देखरेख हो। स्वच्छता सुनिश्चित कर ग्रामीण वातावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
फिकल स्लज और प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन पर प्रगति की समीक्षा
बैठक में बताया गया कि फिकल स्लज मैनेजमेंट यूनिट का कार्य जिले की चार पंचायतों – दशरंगपुर, कुंडा, राजपुर और सारंगपुरकला में प्रगति पर है, जिनमें कुंडा और सारंगपुरकला के कार्य पूर्ण हो चुके हैं। प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का निर्माण मजगांव, कपादाह, वीरेंद्रनगर और सिल्हाटी में पूरा किया जा चुका है। सीईओ ने इन यूनिट्स को शीघ्र चालू करने और संचालन की निगरानी के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री आवास योजना: लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वर्ष 2016 से 2023 तक स्वीकृत अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। सीईओ ने कहा कि ऐसे हितग्राहियों को प्रोत्साहित करें, जिनके आवास निर्माण लंबित हैं। साथ ही प्रत्येक माह निर्माण का लक्ष्य तय कर इसे समयबद्ध तरीके से पूरा करें। उन्होंने तकनीकी सहायकों को हितग्राहियों को हर संभव तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने को कहा ताकि योजना का लाभ समय पर मिल सके।
मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना: स्टेडियम निर्माण और हरियाली पर जोर
मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के अंतर्गत स्वीकृत मिनी स्टेडियमों का निर्माण कार्य तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, स्टेडियम के आसपास वृक्षारोपण कर पौधों की देखभाल सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।
शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए निर्देश
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्कूलों में बालक और बालिकाओं के शौचालयों की मरम्मत और साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा गया। इसके अलावा, आहाता निर्माण के कार्यों को प्राक्कलन और तकनीकी स्वीकृति के अनुसार जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए गए।
अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारियां
सीईओ ने सभी मैदानी कर्मचारियों और अधिकारियों को अपने क्षेत्र का नियमित भ्रमण कर योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। बैठक में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, उपसंचालक पंचायत, सभी जनपद पंचायत सीईओ, विकासखंड समन्वयक, तकनीकी सहायक, कार्यक्रम अधिकारी और ग्रामीण यांत्रिक सेवा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।