छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

अचानक आपके बाजार में खरीदारी करते दिख सकते हैं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, ग्राहकों और व्यापारियों से करेंगे सीधा संवाद…

Advertisement

रायपुर। नवरात्रि के शुभारंभ के साथ देशभर में लागू हुए GST 2.0 सुधारों ने बाजार और सियासत दोनों को गर्मा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में लागू इस कर सुधार को ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के बाजारों में अचानक पहुंच सकते हैं। बताया जा रहा है कि वह दुकानदारों से सामान खरीदेंगे और उपभोक्ताओं से सीधे बातचीत कर GST 2.0 के लाभ और बदलावों की जानकारी देंगे।

राजधानी बाजार में होगी सरप्राइज विजिट

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की नजर रायपुर के सबसे व्यस्त बाजारों मालवीय रोड, पंडरी और गोलबाजार पर है। इनमें से किसी भी मार्केट में वे अचानक पहुंच सकते हैं। बीजेपी ने इसे “GST उत्सव” का नाम दिया है। पार्टी का दावा है कि नए टैक्स स्ट्रक्चर से आम जनता को सीधा फायदा होगा और बाजार में खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी।

GST 2.0: क्या है नया बदलाव

22 सितंबर से लागू हुए सुधारों के तहत अब तक के चार स्लैब (5%, 12%, 18%, 28%) को घटाकर केवल दो मुख्य स्लैब 5% और 18% किया गया है। वहीं शराब, तंबाकू, पान मसाला, सट्टेबाजी और ऑनलाइन गेमिंग जैसे उत्पादों पर 40% का विशेष टैक्स लगाया गया है। सरकार का दावा है कि इससे टैक्स सिस्टम सरल और उपभोक्ता हितैषी बनेगा।

आम उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत

नए स्लैब लागू होने के बाद रोज़मर्रा की वस्तुओं जैसे दूध, पनीर, ब्रेड, कॉपी, पेंसिल और जीवन रक्षक दवाएं अब सस्ती हो गई हैं। साबुन, डायपर, बिस्कुट, कॉफी, शैम्पू और घी पर टैक्स घटकर 5% रह गया है। सीमेंट, टीवी, एसी, वॉशिंग मशीन और फ्रिज पर अब 18% GST लगेगा, जिससे घर बनाने और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने की लागत कम होगी।

सेवाओं पर भी राहत, कुछ चीजें होंगी महंगी

सैलून, योगा क्लास, स्पा और फिटनेस क्लब जैसी सेवाओं पर टैक्स घटाकर 5% कर दिया गया है, हालांकि इन पर अब इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का लाभ नहीं मिलेगा। दूसरी ओर, सिगरेट, गुटखा, पान मसाला, कोल्ड ड्रिंक्स और 350cc से ज्यादा की बाइक्स पर 40% टैक्स लागू होगा, जिससे इनकी कीमतें बढ़ेंगी।

त्योहारी सीज़न में मिलेगी रफ्तार

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार और बीजेपी को उम्मीद है कि इन बदलावों से त्योहारी सीज़न के दौरान खपत बढ़ेगी और बाजार को नई रफ्तार मिलेगी।

Advertisement

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!