बोड़ला में जप्त अनाज वाहन की जांच, पीडीएस चावल नहीं मिला

कवर्धा। कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर बोड़ला विकासखंड में जप्त किए गए अनाज से भरे वाहन की जांच की गई। जांच में पाया गया कि वाहन में 25 बोरी चावल, 56 बोरी चना, 10 बोरी कुसुम, और 05 बोरी कोड़हा भरे थे। प्रारंभिक आशंका थी कि चावल पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) का हो सकता है, लेकिन जांच में इस पर पुष्टि नहीं हुई।
खाद्य विभाग ने बताया कि चावल का सैंपल लेकर विश्लेषण किया गया, जिसमें फोर्टिफाईड चावल का अंश नहीं पाया गया, जो पीडीएस चावल के रूप में वितरित किया जाता है। इस कारण से यह स्पष्ट हुआ कि यह चावल पीडीएस के अंतर्गत नहीं आता। विभाग ने कहा कि बोड़ला क्षेत्र में पीडीएस के लिए वितरित चावल जूट की बोरी में आता है, जबकि जप्त किए गए चावल प्लास्टिक की बोरियों में थे।
वाहन मालिक नर्मदा प्रसाद साहू और उनके सहयोगी मोहित धुर्वे मंडी बोर्ड के लाइसेंसधारी व्यापारी हैं, लेकिन उनके लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं किया गया था। मंडी बोर्ड के नियमों का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, वाहन और उसके भीतर की सामग्री को जांच पूरी होने तक जिला कृषि उपज मंडी के संरक्षण में रखा गया है।