राशनकार्ड: नवीनीकरण के लिए 10 हजार ने नहीं किया आवेदन
15 मार्च तक मौका . जिले में अब तक ओवरऑल 92 फीसदी कार्ड का नवीनीकरण, एक भी कार्ड निरस्त नहीं, वितरण शुरू

कवर्धा
जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत राशनकार्ड के नवीनीकरण का काम 15 मार्च तक बढ़ाया गया है। कबीरधाम जिले में अब तक 92 प्रतिशत कार्ड का नवीनीकरण हो गया है। किसी भी कार्ड को रिजेक्ट नहीं किया गया है। कुल 2.50 लाख के करीब राशनकार्ड हैं। इनमें 10 हजार कार्डधारियों ने अब तक आवेदन नहीं किया है।
डिप्टी कलेक्टर व प्रभारी खाद्य अधिकारी आकांक्षा नायक ने बताया कि जिन लोगों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, उनके संबंध में राशन दुकानों से जानकारी ली गई है। इनमें ज्यादातर लोग पलायन व मृत्यु वाले हैं। केवाईसी की समस्या का निराकरण किया जा रहा है। पलायन करने वाले कार्डधारियों को राशन दुकानों के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। वहीं मृत्यु वाले कार्डधारी का नाम काटा जाएगा। राशनकार्ड नवीनीकरण के बाद अब वितरण भी शुरू हो गया है। जनपदों के माध्यम से राशनकार्ड को संबंधित ग्राम पंचायतों व राशन दुकानों में भेजा जाएगा, जहां से हितग्राही अपना कार्ड ले सकते हैं। निकाय क्षेत्र के कार्यालय या राशन दुकानों से नए कार्ड को ले सकते हैं। शत-प्रतिशत हितग्राहियों के राशन कार्ड का नवीनीकरण हो इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
नया कार्ड आने तक पुराने कार्ड से राशन ले सकेंगे जिले में 2.50 लाख से अधिक कार्डधारी हैं। इन लोगों तक कार्ड पहुंचाने में एक माह लग सकते हैं। क्योंकि कार्ड का प्रिंट कर सबसे पहले जनपद व निकाय कार्यालय में भेजा जा रहा है।
जब तक नए राशनकार्ड संबंधित हितग्राही को नहीं मिलता वे पुराने कार्ड से अपना राशन ले सकते हैं। फरवरी में लोगों ने अपने पुराने कार्ड से ही राशन का उठाव किया है। मार्च में भी पुराने कार्ड से राशन ले सकते हैं। आमतौर पर जिले की सभी दुकानों में राशन का उठाव 1 से 10 तारीख के बीच सबसे ज्यादा होता है। इसके बाद भीड़ कम हो जाती है।