कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धापंडरियाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

खेल शारीरिक विकास के साथ समग्र व्यक्तित्व निर्माण में भी अहम भूमिका निभाते है- पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का किया भव्य शुभारंभ

Advertisement

प्रतियोगिता में पांच खेल क्षेत्रों से 440 खिलाड़ी हो रहे शामिल

कवर्धा। जिले में चार दिवसीय 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का भव्य शुभारंभ आज स्वामी करपात्री स्टेडियम कवर्धा में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने माँ सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, राजेन्द्र चन्द्रवंशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशी राम धुर्वे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल, कलेक्टर गोपाल वर्मा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं खेलप्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा है कि खेल केवल शारीरिक विकास का साधन नहीं है, बल्कि यह बच्चों के समग्र व्यक्तित्व निर्माण में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उनके अनुसार, खेल बच्चों में अनुशासन, समय प्रबंधन, टीम भावना और आत्मविश्वास को विकसित करने का एक उत्कृष्ट माध्यम हैं। विधायक श्रीमती बोहरा ने कहा कि कबीरधाम जिले में इस स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन होना न केवल जिले के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह स्थानीय बच्चों को नए अवसरों और अनुभवों से रूबरू होने का अवसर भी प्रदान करेगा। इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवा प्रतिभागी न केवल अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे, बल्कि वे प्रतिस्पर्धा के माध्यम से सीखने और अपनी क्षमताओं को निखारने का अवसर भी पाएंगे। श्रीमती बोहरा ने यह भी कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों के व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ जिले में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण योगदान देती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें इस अवसर का पूरा लाभ उठाना चाहिए और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करना चाहिए।

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि कबीरधाम जिले में इस प्रकार की राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन होना जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को सर्वोत्तम अनुभव देने के लिए प्रशासन और खेल प्राधिकरण द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया गया है। इसमें आवास, परिवहन, चिकित्सा सुविधा, सुरक्षा और पर्याप्त पेयजल जैसी सभी सुविधाएँ शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य केवल खेल प्रतिभा को उभारना ही नहीं, बल्कि बच्चों को सामाजिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाना भी है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को समान अवसर और बेहतर सुविधा प्रदान करने का प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है, ताकि वे अपने प्रदर्शन पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित कर सकें।

इस प्रतियोगिता में पांच खेल क्षेत्र बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर और सरगुजा के कुल 440 खिलाड़ी (220 बालक और 220 बालिका) और 150 अधिकारी, स्टाफ सहित लगभग 590 प्रतिभागी शामिल हैं। प्रतियोगिता 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2025 तक चलेगी, जिसमें व्हॉलीबॉल (बालक, बालिका 17 वर्ष), सॉफ्टबॉल (बालक, बालिका 17 वर्ष) और हैंडबॉल (बालक, बालिका 19 वर्ष) की स्पर्धाएं आयोजित की जाएँगी। आयोजन के लिए कलेक्टर के मार्गदर्शन में विभिन्न खेल क्षेत्रों में आवास, परिवहन, चिकित्सा और पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

बालकों के लिए आवास की सुविधा स्वामी करपात्री शा.उ.मा. विद्यालय, स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल, सत्तीवार्ड हाईस्कूल, प्रमुख प्राथमिक पाठशाला कवर्धा और शासकीय हाईस्कूल कैलाश नगर कवर्धा में, बालिकाओं के लिए सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा. विद्यालय, स्वामी आत्मानंद रानी दुर्गावती चौक और हॉलीक्रॉस स्कूल कवर्धा में और अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए जिला ग्रंथालय कवर्धा में उपलब्ध कराई गई है। जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी के निर्देशन में सभी व्यायाम शिक्षक प्रतियोगिता के सफल संचालन में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Advertisement

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!