छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

पोलावरम परियोजना: प्रधानमंत्री लेंगे छत्तीसगढ़ सहित चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों की अहम बैठक

Advertisement

नई दिल्ली। पोलावरम बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना को लेकर बढ़ते अंतर-राज्यीय तनावों के बीच अब केंद्र सरकार ने बड़ी पहल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को इस राष्ट्रीय परियोजना पर एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री खुद इस मुद्दे पर चारों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से सीधे संवाद करेंगे। बैठक में भूमि डूब, आदिवासी विस्थापन और पुनर्वास जैसे संवेदनशील विषयों पर चर्चा होगी, जो लंबे समय से राज्यों के बीच विवाद का कारण बने हुए हैं।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय, केंद्रीय जल आयोग, पोलावरम परियोजना प्राधिकरण के साथ-साथ सभी राज्यों के जल संसाधन मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री की इस पहल से परियोजना को लेकर जारी गतिरोध टूटेगा और कार्य में तेजी आएगी।

आंध्रप्रदेश में सरकार बदलने के बाद आई नई ऊर्जा

गौरतलब है कि आंध्रप्रदेश में हाल ही में एनडीए सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद पोलावरम परियोजना के कार्य में उल्लेखनीय तेजी देखी गई है। ऐसे में केंद्र अब इसे समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के लिए राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों स्तरों पर निर्णायक कदम उठा रहा है।

क्या निकलेगा समाधान?

अब सबकी निगाहें 28 मई को होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक पर टिकी हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि यदि इस बैठक में सर्वसम्मति बनती है, तो न केवल वर्षों से अटकी परियोजना को नई दिशा मिलेगी, बल्कि आदिवासी पुनर्वास और पर्यावरणीय संतुलन के मुद्दों का भी हल निकाला जा सकेगा।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!