

ग्राम पंचायत नवागांव मेन रोड चौक के पास घास जमीन को कुछ दबंगों ने अतिक्रमण कर लिया है। बताया गया कि उक्त भूमि स्कूल व खेल मैदान के लिए सुरक्षित है। कुछ दिन पहले ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की बैठक हुई थी। जहां उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर उक्त स्थान पर व्यवसायिक परिसर निर्माण कर सभी समाज के लोगों के व्यवसाय करने के लिए आंवंटन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके बाद नवागांव के सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्टर, एसपी व एसडीएम ऑफिस पहुंचकर अतिक्रमण हटा कर जमीन को मुक्त कराने मांग की। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि सोहन शिवोपासक, पंच व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।






