घुघरी में 6 से 10 नवंबर तक पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रवचन हेतु कवर्धा में ट्रैफिक डायवर्जन, जानें पूरा रूट प्लान

कवर्धा। प्रसिद्ध कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा 6 नवंबर से 10 नवंबर तक कवर्धा जिले के समीपस्थ ग्राम घुघरी में प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक शिवपुराण कथा का वाचन करेंगे। बड़े पैमाने पर श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए कवर्धा ट्रैफिक पुलिस ने कार्यक्रम स्थल के लिए विशेष रूट एवं पार्किंग एडवाइजरी जारी की है।
पुलिस के अनुसार कार्यक्रम स्थल के आसपास मुख्य मार्गों पर वाहनों की भीड़ को नियंत्रित करने तथा यातायात को सुचारू रखने के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं। दोपहिया, चारपहिया और बड़े वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जबकि कार्यक्रम परिसर के कुछ हिस्सों में सभी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। VIP पासधारी वाहनों के लिए भी पृथक पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें, अनावश्यक भीड़ से बचें और ट्रैफिक स्टाफ के दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि सभी श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के कथा का लाभ ले सकें।
कथा पांडाल, भोजन व्यवस्था स्थल, तथा पार्किंग की जानकारी के लिए जारी मानचित्र में सभी प्रवेश एवं निकास मार्ग स्पष्ट रूप से दर्शाए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि निर्धारित व्यवस्था के पालन से कार्यक्रम के दौरान यातायात पूरी तरह नियंत्रित रहेगा।





