अपराध (जुर्म)कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमाचार

कबीरधाम पुलिस की बड़ी सफलता: चोर गिरोह के 9 आरोपी गिरफ्तार, 174 बोरी धान सहित लाखों का सामान जब्त

कबीरधाम जिले में आपराधिक गतिविधियों पर पुलिस की कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में पोडी चौकी और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने एक संगठित चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्यवाही में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे 174 बोरी धान (वजन 69.6 क्विंटल), 2 पीकअप वाहन, 1 मोटरसाइकिल, 8 मोबाइल फोन, और नकद 21,000 रुपये सहित कुल 16,99,700 रुपये का सामान जब्त किया गया है।

अन्नपूर्णा राईस मिल के मालिक चंद्रकांत चंद्रवंशी की शिकायत पर थाना बोडला में अपराध क्र. 199/24 के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी में शामिल मुख्य आरोपी ईश्वर चंद्रवंशी का पता चला, जिसने पूछताछ में अपने साथियों के साथ मिलकर राइस मिल से धान चुराने की बात स्वीकार की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मनहरण चंद्रवंशी, यशवंत चंद्रवंशी, तिलक साहू, नंदू केवट, सुनील चंद्रवंशी, मुकेश चंद्रवंशी, देवकुमार साहू और दुर्गेश साहू शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button