कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धात्योहार और परंपराएँधार्मिक त्योहारसमाचारसमाचार और कार्यक्रम

कवर्धा में गोविंदा उत्सव: सर्व यादव समाज की भव्य रैली, नगर में गूंजा ‘आला रे आला’, ग्वालों ने फोड़ी दहीहंडी

Advertisement

कवर्धा। कवर्धा में इस वर्ष गोविंदा उत्सव ने एक बार फिर से सभी का दिल जीत लिया। सर्व यादव समाज द्वारा निकाली गई भव्य रैली ने नगर में उत्साह का माहौल पैदा कर दिया। करपात्री पार्क, ठाकुर पारा, महावीर स्वामी चौक, नवीन बाजार, गांधी मैदान, शिवाजी चौक, भारत माता चौक, और राजमहल चौक में दहीहंडी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में ग्वालों ने “आला रे आला, गोविंदा आला” की मधुर धुन पर नाचते-थिरकते हुए मानव पिरामिड बनाकर दहीहंडी को फोड़ा।

गोविंदा उत्सव कवर्धा की रैली में ग्वालों की दहीहंडी

यादव समाज की इस रैली में कृष्ण-राधा की प्रतिमा के साथ बच्चों ने मनमोहन परिधानों में कलश यात्रा निकाली, जो आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। इसके अलावा, रैली में रावत नाचा और डंडा नृत्य ने भी सभी का मन मोह लिया, जिसे देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में उमड़े।

सर्व यादव समाज कबीरधाम द्वारा आयोजित इस उत्सव में सभी वर्गों के लोगों ने भाग लिया और पूरे नगर में भक्ति और उमंग का माहौल बन गया। यह आयोजन कवर्धा के सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक बनकर उभरा है।

कवर्धा में कृष्ण-राधा की कलश यात्रा

कवर्धा में गोविंदा उत्सव: सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था 

कवर्धा में इस वर्ष गोविंदा उत्सव धूमधाम से मनाया गया, और आयोजन की सुरक्षा को लेकर चाकचौबंद व्यवस्था की गई थी। सर्व यादव समाज द्वारा आयोजित इस भव्य उत्सव में, प्रशासन और पुलिस ने मिलकर कड़ी सुरक्षा इंतजाम किए। विशेष रूप से, आयोजन स्थल पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई, और सभी प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा गार्ड्स और पुलिस कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की गई।

 

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!