अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़समाचार

रायपुर में रंगदारी नहीं देने पर युवक को पीटा, वीडियो बनाकर खुद को बताया ‘डॉन’

Advertisement

रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे सरेआम रंगदारी की मांग कर रहे हैं और विरोध करने वालों के साथ मारपीट कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। ताजा मामला मुजगहन थाना क्षेत्र के बोरिया कला इलाके से सामने आया है, जहां कुछ युवकों ने एक युवक को उसके घर से उठाकर बेरहमी से पीटा और वीडियो बनाकर खुद को ‘रायपुर का डॉन’ बताते हुए सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोरिया कला निवासी पंकज सिंह से स्थानीय युवक अमन बंजारे और उसके साथियों ने रंगदारी की मांग की। पंकज द्वारा इनकार करने पर आरोपितों ने उसे घर से जबरन उठाकर ले गए और मारपीट की। इस घटना का वीडियो भी आरोपियों ने खुद रिकॉर्ड किया और उसे इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद शहर में आक्रोश का माहौल है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बोरिया कला क्षेत्र में ऐसे असामाजिक तत्वों का गिरोह सक्रिय है, जो आए दिन रंगदारी और मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम देता है। पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत मुजगहन थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

इस घटना ने शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आमजन का कहना है कि यदि ऐसे घटनाक्रमों पर तत्काल और सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो अपराधियों के हौसले और बुलंद होंगे। प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि आम लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।

पुलिस का बयान:
मुजगहन थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!