राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरें

भ्रामक विज्ञापन केस: बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, नाराजगी जताते कही ये बात

पतंजलि के वकील ने भ्रामक विज्ञापन को लेकर कहा कि हमारे मीडिया विभाग को सुप्रीम कोर्ट के आदेश की जानकारी नहीं थी।

नई दिल्ली: भ्रामक विज्ञापन के मामले में पतंजलि आयुर्वेद को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई थी और योग गुरु रामदेव एवं कंपनी के एमडी आचार्य बालकृष्ण को पेशी पर बुलाया था। आज रामदेव और बालकृष्ण दोनो ंही शीर्ष अदालत पहुंचे। इस दौरान सुनवाई शुरू हुई तो बाबा रामदेव के वकील ने कहा कि हम ऐसे विज्ञापन के लिए माफी मांगते हैं। आपके आदेश पर खुद योग गुरु रामदेव अदालत आए हैं। पतंजलि आयुर्वेद के वकील ने कहा कि बाबा रामदेव खुद अदालत में हैं। वह माफी मांग रहे हैं और आप उनकी माफी को रिकॉर्ड में दर्ज कर सकते हैं।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button