कबीरधाम (कवर्धा)अपराध (जुर्म)कवर्धासमाचार

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 80 पौवा अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल भी जब्त

कवर्धा। पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 80 पौवा देशी शराब एवं एक मोटरसाइकिल जब्त की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल और पंकज पटेल के मार्गदर्शन में की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना कवर्धा में पदस्थ उप निरीक्षक रजनीकांत दीवान को भैंसा पसरा क्षेत्र में शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर कार्रवाई की। मौके पर दो संदिग्ध व्यक्ति एक काले बैग व पीले प्लास्टिक झोले के साथ मोटरसाइकिल (CG 04 LN 8381) पर खड़े मिले, जो पुलिस को देखकर भागने लगे। टीम द्वारा तत्परता से दोनों को धरदबोचा गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नारायण विश्वकर्मा (34 वर्ष), निवासी नेवारी, थाना कवर्धा, एवं अंजोरी कंडरा (60 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 27, रेवाबंद तालाब, कवर्धा के रूप में हुई है।

तलाशी के दौरान नारायण के कब्जे से 28 पौवा देशी प्लेन व 12 पौवा देशी मसाला शराब, वहीं अंजोरी कंडरा के पास से 40 पौवा देशी प्लेन शराब बरामद की गई। कुल जब्त शराब की मात्रा 14.400 बल्क लीटर है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹6,640 आंकी गई है। मौके से घटना में प्रयुक्त हीरो होंडा मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

इस कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, उप निरीक्षक रजनीकांत दीवान, आरक्षक गज्जू सिंह राजपूत, अमित सिंहा एवं कोतवाली से आरक्षक हेमंत ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!