कवर्धा: नेवारी मार्ग पर तेज रफ्तार वैन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर


कवर्धा। जिले के नेवारी मार्ग पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन बाइक सवारों को तेज रफ्तार मारुति वैन ने टक्कर मार दी। हादसे में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब तीन लोग बाइक से नेवारी मार्ग पर यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार मारुति वैन ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, दो व्यक्तियों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, जबकि तीसरे को हल्की चोटें आई हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वैन चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने की बात सामने आई है।