राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंसमाचार

अब दादी का पोते पर आया दिल! नाती संग फरार, घर छोड़कर रचाई तीसरी शादी

Advertisement

प्यार सचमुच अंधा होता है और उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जो इस बात को साबित करता है। यहां 52 वर्षीय चार बच्चों की मां को अपने ही रिश्ते के 25 वर्षीय पोते से प्यार हो गया। महिला ने अपने पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भागकर शादी कर ली।

यह महिला की तीसरी शादी है। जानकारी के अनुसार दस दिन पहले बसखारी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर बेलवरिया दलित बस्ती की रहने वाली इंद्रावती (52 वर्ष) गांव के ही अपने रिश्तेदार जो उम्र में उससे 27 साल छोटा है के साथ फरार हो गई। दोनों ने गोविंद साहब मंदिर में जाकर शादी कर ली। बताया जा रहा है कि इंद्रावती की 20 साल पहले चंद्रशेखर आजाद के साथ दूसरी शादी हुई थी जिससे उन्हें एक बेटी और दो बेटे हुए। इंद्रावती की पहली शादी से भी एक बेटी थी जिसकी शादी चंद्रशेखर ने दो साल पहले करवाई थी।

पिछले कुछ सालों से इंद्रावती और चंद्रशेखर के बीच संबंध ठीक नहीं थे। इसी दौरान इंद्रावती को गांव के ही 25 वर्षीय आजाद से प्यार हो गया। दिलचस्प बात यह है कि आजाद रिश्ते में इंद्रावती का पोता लगता है।

दादी-पोते का रिश्ता, प्यार में बदला
ग्रामीणों के अनुसार एक ही गांव और एक ही जाति के होने के कारण इंद्रावती और आजाद के बीच दादी-पोते जैसा रिश्ता था। उनके प्रेम प्रसंग की चर्चा दो दिन पहले पुलिस चौकी लहटोरवा तक भी पहुंची थी लेकिन रविवार को दोनों ने परिवार और समाज की परवाह किए बिना गोविंद साहब मंदिर में शादी कर ली। इस शादी की खबर फैलते ही दोनों के परिवार और दलित बस्ती के लोगों ने उनका सामाजिक बहिष्कार करने का फैसला किया है।

पति ने लगाया गंभीर आरोप
फरार महिला इंद्रावती के पति चंद्रशेखर आजाद का आरोप है कि वह रोजी-रोटी के लिए दूसरे शहर में रहता था। इसी दौरान उसकी पत्नी का संबंध पड़ोस में रहने वाले आजाद से हो गया। जब वह घर लौटा तो उसे पत्नी के अफेयर के बारे में पता चला। चंद्रशेखर ने यह भी आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी और उसका प्रेमी मिलकर उसे और उसके तीनों बच्चों को जहर देकर मारने की साजिश रच रहे थे लेकिन उसे इस बारे में पता चल गया और वे बाल-बाल बच गए।

गांव में बहिष्कार की चर्चा
स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों एक ही जाति और गांव के होने के चलते पारिवारिक संबंधों में ‘दादी-पोते’ जैसे रिश्ते में बंधे थे। इसलिए इस प्रेम विवाह ने पूरे गांव को चौंका दिया है। समाज और परिवार ने अब दोनों का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!