नवा रायपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के रीजनल ऑफिस का उद्घाटन


रायपुर। रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नवा रायपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के रीजनल ऑफिस का वर्चुअल उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में अमित शाह के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, और डिप्टी मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर नारकोटिक्स परिदृश्य पर आयोजित समीक्षा बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने नारकोटिक्स और नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “हम सबकी जिम्मेदारी है कि जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ हम देश को नारकोटिक्स मुक्त और नशामुक्त बनाएं और प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करें। मुझे विश्वास है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का यह जोनल कार्यालय नारकोटिक्स नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हमने देश के हर राज्य में एक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।”
अमित शाह ने यह भी कहा कि नारकोटिक्स के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है और इस दिशा में सभी राज्यों के साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के इस नए रीजनल ऑफिस से नारकोटिक्स से जुड़े अपराधों की रोकथाम और नियंत्रण में और भी मजबूती आएगी।







