छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

छत्तीसगढ़: गृहमंत्री विजय शर्मा लेंगे बैक-टू-बैक बड़ी बैठकें, गौ तस्करी और घुसपैठ पर होगी सख्त कार्रवाई की तैयारी

Advertisement

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा आज राजधानी रायपुर में बैक-टू-बैक महत्वपूर्ण बैठकें लेने जा रहे हैं। इन बैठकों में राज्य में बढ़ती गौ तस्करी की घटनाओं और बांग्लादेशी घुसपैठियों की सक्रियता को लेकर रणनीतिक निर्णय लिए जाएंगे। गृह विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए जाएंगे कि राज्यभर में एसटीएफ की कार्रवाई तेज की जाए।

बैठकों से पूर्व, गृहमंत्री विजय शर्मा सैनिक कल्याण संचालनालय पहुंचे, जहां उन्होंने म्यूरल आर्ट्स का अनावरण किया और परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस दौरान उन्होंने शहीद सैनिकों की वीर नारियों को सम्मानित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

सूत्रों के अनुसार, गृहमंत्री पहली बैठक राज्य के सभी 33 जिलों की एसटीएफ इकाइयों के साथ करेंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान और धरपकड़ पर चर्चा होगी। राजनांदगांव जिले को हाई सेंसिटिव जोन के रूप में चिन्हित किया गया है। रायपुर में भी 2000 से अधिक संदिग्धों की पहचान की जा चुकी है। इस दिशा में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए जाएंगे।

इसके बाद दूसरी बड़ी बैठक गौ तस्करी की रोकथाम को लेकर होगी। बैठक में गृहमंत्री विजय शर्मा इस विषय पर अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे।

गौरतलब है कि सभी 33 जिलों में एसटीएफ का गठन पहले ही किया जा चुका है और अब राज्य सरकार इन इकाइयों को और अधिक सक्रिय बनाने पर जोर दे रही है।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!