कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाछत्तीसगढ़समाचारसमाचार और कार्यक्रम

कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान मे आयोजित स्वदेशी मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ 

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से कबीरधाम जिले में पहली बार किया जा रहा स्वदेशी मेला का आयोजन ,मुख्य अतिथियो ने स्वदेशी मेला मे स्टॉल का अवलोकन किया,कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने दीप प्रज्जवलित कर किया स्वदेशी मेला का उद्घाटन 

Advertisement
कवर्धा। महिला एवम् बाल विकास विभाग, समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाडे़ सहित अतिथियो ने दीप प्रज्जवलित कर स्वदेशी मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से कवर्धा के पीजी कॉलेज में पहली बार आयोजित स्वदेशी मेला आगाज आज 17 अक्टूबर को आगाज हुआ।
 WhatsApp Image 2024 10 18 at 10.48.34 AM
मुख्य अतिथियो ने स्वदेशी मेला मे प्रदर्शनी सह विक्रय स्टॉल का अवलोकन किया। अतिथियों ने स्टॉल का भ्रमण कर उनके उत्पादों के विषय में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर प्रख्यात तथा वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एके श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि साजा विधायक ईश्वर साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला रामकुमार भट्ट, नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक,और प्रांत संयोजक जगदीश पटेल सहित, उप मुख्यमंत्री धर्मपत्नी रश्मि शर्मा, सांसद धर्म पत्नी रेखा पांडेय, पूर्व अध्यक्ष गौ सेवा आयोग बिसेसर पटेल, जिला पंचायत सदस्य राम कुमार भट्ट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशी राम धुर्वे,  जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
WhatsApp Image 2024 10 18 at 10.48.34 AM 1
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि स्वदेशी मेला हमारे भारत देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाता है। स्वदेशी मेला के माध्यम से अपने देश में बने चीजों को खरीदने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है। स्वदेशी वस्तुएं आत्मनिर्भरता और स्वालंबन का भाव पैदा करता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया का संदेश दिया है,

WhatsApp Image 2024 10 18 at 10.49.46 AM

यह बहुत ही अच्छा संदेश है जिससे देश मजबूत हो रहा है। जब हम अपने देश के चीज को खरीदेंगे तो हमारा देश मजबूत होगा। हमें दूसरे देश के चीज़ को नहीं खरीदना चाहिए। अपने देश की समान खरीद कर देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लगातार स्वदेशी मेला के माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है।
पहले हमारा देश आर्थिक स्थिति में 11 वे नंबर पर था लेकिन आज हमारा देश 5 वे नंबर पर आ कर मजबूत हुआ है। हमें इस बात का ज्ञान होना चाहिए कि हमारे पास कौन सी स्वदेशी वस्तुएं उपलब्ध है। हमें सिर्फ बड़ी ही नहीं छोटी–छोटी चीज अपने देश में बनी हुई खरीदनी चाहिए। आज हम ऑनलाइन खरीदी करते है फिर भी इन बातों का ध्यान रखना चाहिए कि उपयोग करने वाली वस्तुएं स्वदेशी हो। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी डिजिटल इंडिया को बढ़ाने का कार्य कर रहे है। कवर्धा के स्वदेशी मेले में बहुत सारे स्वदेशी वस्तुओं का स्टॉल लगाया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा प्रदेश में स्वदेशी वस्तु को बढ़ावा दिया जा रहा है।
WhatsApp Image 2024 10 18 at 10.49.47 AM
उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को इस बात की जानकारी होना चाहिए कि देश की अर्थव्यवस्था कैसे बढ़ेगी हम आत्मनिर्भर कैसे होंगे। हमारा दायित्व है कि हम आने वाली पीढ़ी को देश में बनी चीजों का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. एके श्रीवास्तव ने कहा कि यह बड़े ही सौभाग्य की बात है कि पहली बार स्वदेशी मेला का आयोजन हुआ है। जिले से विधानसभा, उप मुख्यमंत्री और सांसद है, जिनकी वजह से कबीरधाम जिले की लगातार प्रगति हो रही है। स्वदेशी मेला का उद्देश्य अपने देश को आत्मनिर्भर बनाना है। हमें स्वदेशी वस्तु का ही उपयोग करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा है कि हमको विश्व में अपनी पहचान बनाना है।
स्वदेशी मेला से यह ज्ञान मिले कि स्वदेशी चीजों का उपयोग करना है। हम सभी को स्वदेशी समानों का उपयोग करना चाहिए। साजा विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि स्वदेशी मेला एक ऐसा मंच है जो लोगों को जोड़ने का काम करता है और देश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाता है। उन्होंने कहा कि भारत अब एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है, और देश की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से 5वें स्थान पर पहुंच गई है। उन्होंने जोर दिया कि स्वदेशी मेला के माध्यम से देश में बने उत्पादों को खरीदने से भारत को विश्व गुरु बनने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने से देश का विकास सुनिश्चित होगा।
उन्होंने कहा कि स्वदेशी मेला न केवल आर्थिक दृष्टिकोण से बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से भी देश को एकजुट करता है। जब हम अपने देश में बने उत्पादों का उपयोग करते हैं, तो हम अपने स्थानीय कारीगरों, व्यापारियों और उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हैं। इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ते हैं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी हम एक बड़ा कदम उठाते हैं। देश के हर नागरिक को इसमें भागीदार बनना चाहिए, ताकि हम मिलकर एक मजबूत और विकसित भारत का निर्माण कर सकें।
स्वदेशी मेले के शुभारंभ में सुनील तिवारी ने बांधा मंच का समा
स्वदेशी मेले के शुभारंभ अवसर पर छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध अभिनेता एवं गायक श्री सुनील तिवारी ने रंग झाझर प्रस्तुति देकर मंच का समा बांधा। श्री तिवारी ने कर्मा, ददरिया, चदैनी, नचउड़ी, कायाखंडी फाग गीतों का शानदार प्रस्तुती दी, कार्यक्रम ने जिलेवासियों का मन मोह लिया।
WhatsApp Image 2024 10 18 at 10.48.39 AM
उलेखनीय है की जिले में पहली बार स्वदेशी मेला का आयोजन हो रहा है, जिसका आगाज 17 अक्टूबर से कवर्धा के पीजी कॉलेज ग्राउंड में हुआ। स्वदेशी मेला में विभिन्न राज्यों से स्वदेशी उत्पादों के हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम के अलावा लखनऊ, बिहार, मध्यप्रदेश, दिल्ली, पंजाब और कश्मीर तक के स्टाल की प्रदर्शनी लगाया गया है। साथ ही प्रतिदिन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
WhatsApp Image 2024 10 18 at 10.48.41 AM
स्वदेशी मेले का मुख्य उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना तथा लोगों तक स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूकता पैदा करना है। स्वदेशी मेला को लेकर जिले के नागरिकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। स्वदेशी मेला में 150 से अधिक स्टाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम कें लिए मंच और संचालन के लिए आफिस का भव्य सेटअप बनाया गया है।
Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!