छत्तीसगढ़समाचार

रेल्वे स्टेशन बंद प्री पेड बूथ को लेकर यात्री परेशान, ट्रैफिक पुलिस और रेल प्रशासन पर सवालिया निशान

बिलासपुर रेलवे स्टेशन का बंद पड़ा प्री पेड बूथ, यात्रियों को हो रही परेशानी

बिलासपुर। न्यायधानी के रेलवे स्टेशन पर कुछ साल पहले यात्रियों के लिए कम किराए पर गंतव्य तक पहुंचने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्री पेड बूथ की व्यवस्था शुरू की गई थी। लेकिन अब यह सेवा बार-बार बंद हो रही है, जिससे यात्रियों को आटो चालकों द्वारा मनमाना किराया चुकाना पड़ता है। आटो चालकों की मनमानी और ट्रैफिक पुलिस व रेल प्रशासन की लापरवाही के कारण प्री पेड बूथ को फिर से बहाल करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

यात्रियों का कहना है कि महानगरों की तरह बिलासपुर में भी प्री पेड बूथ को जल्द से जल्द फिर से शुरू किया जाना चाहिए। इसके साथ ही, उसलापुर रेलवे स्टेशन में भी प्री पेड बूथ की सुविधा शुरू करने की मांग की जा रही है, जहां फिलहाल यह सुविधा नहीं है। इससे यात्रियों को ज्यादा किराया देने से बचा जा सकता है और आटो चालकों की मनमानी पर लगाम लगाई जा सकती है।

यात्रियों ने ट्रैफिक पुलिस और रेल प्रशासन से अपील की है कि वे एक संयुक्त प्रयास के तहत प्री पेड बूथ की सेवा बहाल करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी आटो चालक बिना पर्ची कटवाए स्टेशन से न निकले। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस और आरपीएफ की तैनाती जरूरी है ताकि आटो चालकों की मनमानी को रोका जा सके और यात्रियों को बेहतर सेवा मिल सके।

प्री पेड बूथ को फिर से शुरू करने के लिए जिम्मेदारों को तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि यात्रियों को उचित किराए पर गंतव्य तक पहुंचने की सुविधा मिल सके।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!