छत्तीसगढ़
कॅरियर बनाने के लिए दूसरोंके बजाय खुद पर भरोसा करें

दिल्ली के प्रगति मैदानस्थित भारत मंडपम से प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी का परीक्षा पे चर्चाकार्यक्रम हुआ। ब्लॉक ग्राम छिरहास्थित हाईस्कूल के बच्चों वशिक्षकों ने प्रोजेक्टर के माध्यम सेइसका लाइव प्रसारण देखा।बच्चों ने कार्यक्रम देखने केबाद कहा कि प्रधानमंत्री ने परीक्षाके समय सहज रहने, सामर्थ्यवानबनने, स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा करने,आवश्यक नींद व संतुलित आहारलेने, कॅरियर बनाने के लिए दूसरोंके बजाय खुद पर भरोसा करनेसहित कई उपयोगी प्रेरणास्पद बातेंबताई। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम केबाद बच्चों के उत्साहवर्धन केलिए शिक्षकों ने उद्बोधन किया।इस दौरान प्राचार्य रमेश चंद्रवंशी,व्याख्याता कल्पना मरावी, रंजीतामाहेश्वरी व छात्र-छात्राएंउपस्थित रहे।