जीवन मंत्रराष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरें

बुरे फंसे प्रदीप मिश्रा : संतों की चेतावनी का असर नहीं, समय सीमा खत्म होने के बाद भी नहीं मांगी माफी

संतों ने विरोध में की महापंचायत, प्रेमानंद महाराज की ललकार- 'हमारे सामने आकर...'

Advertisement

कुबेरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा का राधा रानी विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. दरअसल, ब्रज के संतों ने पंडित प्रदीप मिश्रा को माफी मांगने के लिए तीन दिन का समय दिया था, जो आज पूरा हो गया. लेकिन पंडित मिश्रा की तरफ से कोई माफी नहीं मांगी गई.

वहीं इसके बाद धर्म रक्षा संघ का एक प्रतिनिधि मंडल हनुमान टेकरी के महंत अधिकारी दशरथ दास महाराज के नेतृत्व में ब्रज के रसिक संत प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए आज श्रीराधा केली कुंज पहुंचा. प्रतिनिधि मंडल ने 24 जून को बरसाना में प्रदीप मिश्रा के खिलाफ पूज्य पद्मश्री रमेश बाबा की अध्यक्षता में हुई महापंचायत के बारे में प्रेमानंद महाराज को विस्तृत जानकारी दी और उनसे मार्गदर्शन का अनुरोध किया.

comp 36 1718291102

रसिक संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि व्यास मंच पर बैठने से पहले किसी भी व्यक्ति को अपने गुरुजनों के चरणों में बैठकर कथा का रहस्य जानना चाहिए और संपूर्ण ज्ञान प्राप्त करना चाहिए. उसके बाद ही उसे किसी भी प्रसंग को सार्वजनिक रूप से बोलना चाहिए.

उन्होंने कहा कि प्रदीप मिश्रा अपने को शास्त्र का ज्ञानी समझ रहे हैं जबकि वह किशोरी के विषय में कुछ भी नहीं जानता उन्होंने ललकारा कि यदि श्रीजी के विषय में वो कुछ भी जानना चाहते हैं तो आकर हमारे सामने वृन्दावन की रज में बैठ जाएं, हम कुछ भी नहीं बोलेंगे मौन रहेंगे और तुम्हें श्रीजी का ज्ञान प्राप्त हो जाएगा.

बता दें कि महापंचायत में संतों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि पंडित प्रदीप मिश्रा बरसाना आकर सभी के सामने माफी मांगे, ऐसा नहीं करने पर पंडित मिश्रा को बरसाना के राधा रानी मंदिर में दर्शन नहीं करने दिया जाएगा. संतों की इस चेतावनी का असर नहीं हुआ और समय सीमा खत्म होने के बाद भी पंडित प्रदीप मिश्रा ने माफी नहीं मांगी.

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!