विविध ख़बरें

PM बोले-कुमाऊं का पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर जरूर देखें:कहा- यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और दिव्यता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी

उत्तराखंड से लगी भारत-चीन सीमा पर पार्वती कुंड से आदि कैलाश के दर्शन करते पीएम मोदी।

उत्तराखंड से लगी भारत-चीन सीमा पर पार्वती कुंड से आदि कैलाश के दर्शन करते पीएम मोदी। - Dainik Bhaskar
उत्तराखंड से लगी भारत-चीन सीमा पर पार्वती कुंड से आदि कैलाश के दर्शन करते पीएम मोदी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड गए थे, जहां उन्होंने पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर का दौरा किया। इसे लेकर उन्होंने शनिवार को कहा कि दोनों जगहों की यात्रा बहुत खास थी और लोगों को यहां जरूर जाना चाहिए।

उन्होंने X पोस्ट में लिखा कि अगर कोई मुझसे पूछे कि उत्तराखंड में कौन सी एक जगह जरूर देखी जानी चाहिए तो मैं कुमाऊं क्षेत्र के पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर का नाम लूंगा। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और दिव्यता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी।

पीएम मोदी ने शनिवार सुबह X साइट पर अपने उत्तराखंड दौरे की तस्वीरें पोस्ट करके पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर की तारीफ की।
पीएम मोदी ने शनिवार सुबह X साइट पर अपने उत्तराखंड दौरे की तस्वीरें पोस्ट करके पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर की तारीफ की।

उत्तराखंड दौर पर पीएम ने आदि कैलाश के दर्शन किए
गुरुवार को एक दिन के उत्तराखंड दौरे पर गए पीएम मोदी ने सबसे पहले पिथौरागढ़ में कैलाश व्यू पॉइंट से आदि कैलाश के दर्शन किए। फिर भारत-चीन सीमा से सटे गुंजी गांव गए। बाद में अल्मोड़ा में जागेश्वर धाम पर माथा टेका।

दिन के अंत में पीएम ने पिथौरागढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- हमने सीमावर्ती गांवों को अंतिम नहीं, बल्कि देश के पहले गांव के रूप में विकसित करना शुरू किया है। वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत, ऐसे ही सीमावर्ती गांवों का विकास किया जा रहा है।

ये काम पहले की सरकारों द्वारा भी किया जा सकता था, लेकिन पहले की सरकारों ने इस डर से बॉर्डर एरिया का विकास नहीं किया कि कहीं दुश्मन इसका फायदा उठाकर अंदर ना आ जाए। आज का नया भारत, पहले की सरकारों की इस डरी हुई सोच को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहा है।

पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे की तस्वीरें…

सुबह 9:00 बजे : PM ने आदि कैलाश के दर्शन किए

PM मोदी ने गुरुवार सुबह पिथौरागढ़ में कैलाश व्यू पॉइंट से आदि कैलाश के दर्शन किए।
PM मोदी ने गुरुवार सुबह पिथौरागढ़ में कैलाश व्यू पॉइंट से आदि कैलाश के दर्शन किए।
PM ने इस दौरान पार्वती कुंड में भी पूजा-अर्चना की।
PM ने इस दौरान पार्वती कुंड में भी पूजा-अर्चना की।

सुबह 11:00 बजे : 14000 फीट ऊपर बसे गुंजी गांव पहुंचे PM मोदी

कैलाश दर्शन के बाद PM मोदी गुंजी गांव पहुंचे।
कैलाश दर्शन के बाद PM मोदी गुंजी गांव पहुंचे।
PM ने गुंजी गांव में स्थानीय कलाकारों के साथ ड्रम भी बजाया।
PM ने गुंजी गांव में स्थानीय कलाकारों के साथ ड्रम भी बजाया।

दोपहर 1:00 बजे : जागेश्वर धाम पहुंचे पीएम, शिवलिंग को जल चढ़ाया

उत्तराखंड दौरे पर गए पीएम मोदी दोपहर को अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम गए।
उत्तराखंड दौरे पर गए पीएम मोदी दोपहर को अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम गए।
जागेश्वर धाम स्थित शिवलिंग पर पीएम मोदी ने जल चढ़ाया।
जागेश्वर धाम स्थित शिवलिंग पर पीएम मोदी ने जल चढ़ाया।

दोपहर 3:00 बजे : पिथौरागढ़ में PM ने 4200 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का इनॉगरेशन किया

पीएम मोदी ने दोपहर में 3 बजे के करीब पिथौरागढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने दोपहर में 3 बजे के करीब पिथौरागढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया।
पीएम ने पिथौरागढ़ में 4200 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का इनॉगरेशन किया।
पीएम ने पिथौरागढ़ में 4200 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का इनॉगरेशन किया।

ये खबरें भी पढ़ें…

कैलाश दर्शन अब भारत से हो सकेंगे; उत्तराखंड में मिला व्यू पॉइंट, पवित्र पर्वत यहां से 50 किमी दूर

kmgolden1688051841 1696952515

भगवान शिव का घर माने जाने वाले कैलाश पर्वत के दर्शन अब भारत से ही हो सकेंगे। इसके लिए अब चीन के कब्जे वाले तिब्बत जाने की जरूरत नहीं होगी। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की 18 हजार फीट ऊंची लिपुलेख पहाड़ियों से कैलाश पर्वत साफ दिखाई देता है। यहां से पर्वत की हवाई दूरी 50 किलोमीटर है।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button
error: Content is protected !!