कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाछत्तीसगढ़बोडलाविविध ख़बरेंसमाचार
रानीदहरा फिर बना मौत का झरना ,युवक की डूबने से हुई दर्दनाक मौत

कवर्धा। जिले के रानीदहरा झरने में एक और युवक की डूबने से मौत हो गई। यह घटना 17 सितंबर 2024 को हुई, जब युवक झरने के पास गया था और हादसे का शिकार हो गया। रानीदहरा झरना, जो पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है, हर साल बारिश के मौसम में खतरनाक साबित हो रहा है। वहां अक्सर लोग तेज बहाव और पानी के भंवर में फंस जाते हैं, जिससे कई बार जानलेवा हादसे हो जाते हैं ।

यह घटना कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी इसी झरने में कई लोगों की मौत हो चुकी है। पानी के बहाव की तीव्रता और सुरक्षा उपायों की कमी के चलते यह स्थान जानलेवा बनता जा रहा है ।