कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाधर्म और आस्थाधार्मिक त्योहारराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

श्रद्धा और उत्साह का संगम: गणेश चतुर्थी पर कवर्धा में पंडालों और घर-घर विराजे गणपति बप्पा

कवर्धा। 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूरे जिले में श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। गणपति बप्पा की प्रतिमाओं का शहरभर में धूमधाम से स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़ों और बाजे-गाजों की धुन पर झूमते-नाचते भक्त गणेश प्रतिमाओं को पंडालों और घरों तक लेकर पहुंचे। मंत्रोच्चार और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के साथ गणपति बप्पा का विधि-विधान से विराजित किया गया।

पूरे जिले में उत्सव का उल्लास

कवर्धा सहित जिलेभर में गणेशोत्सव को लेकर उत्साह का माहौल है। श्रद्धालु जगह-जगह पंडालों को आकर्षक सजावट से सजा रहे हैं। कवर्धा शहर के महाराणा प्रताप पार्क ठाकुर पारा, सराफा लाइन, करपात्री चौक, यूनियन चौक, हटरी पारा, राजमहल चौक, दर्री पारा, आदर्श नगर और लोहारा रोड पर विशेष रूप से गणपति प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। पंडालों में भव्य सजावट, विद्युत झिलमिलाती रोशनियां और धार्मिक झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। गणेश चतुर्थी ने कवर्धा जिले को उत्साह, भक्ति और उमंग से सराबोर कर दिया है। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि गणपति बप्पा का आशीर्वाद सुख-समृद्धि और विघ्नों का नाश लेकर आएगा।

बाजारों में दिखी रौनक

गणेशोत्सव को लेकर बाजारों में भी जबरदस्त रौनक रही। पूजा सामग्री, सजावटी सामान, मिठाई और रंग-बिरंगी रोशनियों की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ी। घर-घर श्रद्धालु गणपति बप्पा को विराजमान कर रहे हैं और विभिन्न आयोजन कर भक्ति-भाव से उनका स्वागत कर रहे हैं।

आस्था और सामाजिक समरसता का प्रतीक

गणेशोत्सव केवल धार्मिक पर्व ही नहीं बल्कि सामाजिक समरसता का भी प्रतीक है। इस दौरान हर वर्ग के लोग एक साथ मिलकर श्रद्धा और आनंद के साथ आयोजन में शामिल हो रहे हैं। पंडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठानों की श्रृंखला भी प्रारंभ हो गई है, जो आने वाले दिनों तक जारी रहेगी।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button