कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाछत्तीसगढ़

होली एंव ईद त्योहार के मद्देनजर लोहारा क्षेत्रांतर्गत शांति समिति बैठक की गई आयोजित



आपसी प्रेम,और सौहाद्र से त्योहार मनाने के सबंध मे की गई  चर्चा

दुकानदारो को वाहन पार्किग व्यवस्था सुनिश्चित करने का दिया गया हिदायत

कवर्धा, 24 मार्च 2024। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर लोहारा एसडीएम सुश्री आकांक्षा नायक की अध्यक्षता मे थाना सहसपुर लोहारा परिसर मे होली एंव ईद त्योहार के मद्देनजर रखते हुए शांति समिति बैठक की आयोजित की गई। शांति समिति की बैठक मे थाना प्रभारी लोहारा लालमन साव, सहित थाना क्षेत्र के वरिष्ट नागरिकगण, जनप्रतिनिधी, व्यवसायीगण एंव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोटवार उपस्थित थे।
लोहारा एसडीएम सुश्री आकांक्षा नायक ने होली एंव ईद त्योहार के मद्देनजर ग्राम एंव शहरी मे शांति पुर्वक होली त्योहार पारम्परिक रूप से रंग गुलाल लगाकर होली मनाने कहा। उन्होंने ग्रामीणो को होली त्योहार मे नशे से दुर रहने, एंव कीचड ,धुल व नुकसान दायक कैमिकल युक्त रंग ,पॉलिस इत्यादि से होली ना मनाने की अपील की।
थाना प्रभारी ने कहा की आपसी प्रेम और सौहाद्र के साथ शांति व्यवस्था बनाये रखने एंव किसी प्रकार की वाद – विवाद स्थिती निर्मित होती है तो तत्काल थाने मे सुचना देने के लिए कोटवार गणो को समझाईस दिया गया। उन्होंने व्यवसायीगण (दुकानदारो) को अपने दुकान मे आने वाले ग्राहको का वाहन पार्किग को ध्यान मे रखते हुए असामाजिक तत्वो पर भी निगाह रखने एंव संदिग्ध व्यक्तियो की सुचना तत्काल थाने या मोबाईल के माध्यम से सुचना देने कहा गया।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button