कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

नदी में खतरे से खेल रहीं स्कूली बच्चियां:जान हथेली पर रख पार कर रहे एनिकट, बगल में पुलिस चौकी, सुरक्षा के इंतजाम नहीं

कबीरधाम जिले में पिछले कई दिनों से झमाझम बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। शंकरी नदी में बने एनिकट के ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है। स्कूली बच्चे जान हथेली में रखकर नदी पार कर रहे हैं, जो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया है।

कवर्धा की जीवन दायिनी शंकरी नदी में भी लबालब पानी भरा हुआ है, जिसके कारण शंकरी नदी में बने एनिकट के ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है। बच्चों के इस तरह से खतरा मोल लेते हुए वीडियो सोशल पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो सोशल पर तेजी से वायरल हो रहा है।

उफनते एनिकट को स्कूली बच्चियां पार कर रहीं हैं।
उफनते एनिकट को स्कूली बच्चियां पार कर रहीं हैं।

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

शंकरी नदी में बने एनिकट को लेकर प्रशासन ने अब तक ऐसे स्थानों पर सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए हैं। ऐसा ही रहा तो एक दिन बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे स्कूली छात्र जान जोखिम में डाल रहे हैं।

कवर्धा में बाढ़ के हालात से जन जीवन अस्त व्यस्त ।
कवर्धा में बाढ़ के हालात से जन जीवन अस्त व्यस्त ।

पुलिस चौकी के बगल में एनिकट

नदी में बरसात के समय बाढ़ के हालात हमेशा बने ही रहते हैं। एनीकट के पास ही पुलिस चौकी है। बावजूद नदी में बाढ़ के वक्त कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं रहते हैं, जिससे पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।

कवर्धा बाढ़ के हालात, सुरक्षा के इंतजाम नहीं ।
कवर्धा बाढ़ के हालात, सुरक्षा के इंतजाम नहीं ।

बाढ़ के हालात रहेंगे तो जवानों को भेंजेगे

सिटी कोतवाली प्रभारी एमबी पटेल ने बताया कि नदी पार करने की सूचना प्राप्त नहीं हुई थी। चौकी में सावन माह के समय जवान तैनात रहते हैं। परमानेंट ड्यूटी नहीं लगती है। आगे इसका ध्यान रखेंगे और जैसे बाढ़ के हालात रहेंगे, सुरक्षाकर्मियों को भेज दिया जाएगा।

बाढ़ से जुड़ी और खबरें पढ़िए

रायपुर में झमाझम बारिश से सड़कों पर बही नदियां:छत्तीसगढ़ में नया सिस्टम एक्टिव, दो दिनों तक जारी रहेगा बारिश का दौर

रायपुर में तेज बारिश से इलाकों में भरा पानी।
रायपुर में तेज बारिश से इलाकों में भरा पानी।

रायपुर में शुक्रवार दोपहर को झमाझम बारिश हुई। कुछ देर की बारिश से सड़कों के साथ निचले इलाकों में जलभराव हो गया। अगले दो दिनों तक बारिश का नया सिस्टम एक्टिव रहेगा। इससे बस्तर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

इससे पहले गुरुवार को बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर, कांकेर, जशपुर, कोरिया, नारायणपुर, बीजापुर ​​​​​​में बारिश हुई। बाकी शहरों में गर्मी का असर रहा। मौसम​ विभाग के मुताबिक शुक्रवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम बदल जाएगा। यहां पढ़िए पूरी खबर…

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!