छत्तीसगढ़कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

छत्तीसगढ़ में मौसम का बदला मिजाज: कवर्धा और रायपुर में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश, तापमान में भारी गिरावट

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बुधवार को मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे कवर्धा और राजधानी रायपुर समेत अनेक क्षेत्रों में अंधेरा छा गया और तेज आंधी-तूफान के साथ मूसलधार बारिश हुई। इस मौसमी बदलाव के कारण लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है।

मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और कवर्धा में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के कारण दिन का तापमान सामान्य से 5 से 10 डिग्री तक गिर गया। रायपुर में अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 4.6 डिग्री कम रहा, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री रहा जो औसत से 3.7 डिग्री नीचे था।

बस्तर संभाग में भी झमाझम बारिश
बस्तर क्षेत्र के जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान अच्छी बारिश हुई है। जगदलपुर में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से क्रमशः 5 और 3.8 डिग्री कम है।

अगले 4 दिन भी जारी रहेगा मौसम का यह रुख
मौसम वैज्ञानिक सुनील गुप्ता ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी, पश्चिमी विक्षोभ और ट्रफ लाइन की सक्रियता के चलते प्रदेश में मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है। विभाग ने आगामी चार दिनों के लिए आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। बस्तर सहित राज्य के दक्षिणी इलाकों में तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। गौरतलब है कि मंगलवार को कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखंड में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई थी।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!