अपराध (जुर्म)कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धापांडातराईसमाचार

महज़ 24 घंटे में अंधे कत्ल का पर्दाफाश: नाबालिग बालिका की हत्या का मामला सुलझा, आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

कवर्धा। जिले के पांडातराई थाना क्षेत्र के एक गांव में घटित नाबालिग बालिका की नृशंस हत्या की गुत्थी को कबीरधाम पुलिस ने महज़ 24 घंटे में सुलझा लिया है। एक सुनसान घर में खून से लथपथ बालिका की लाश मिलने की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। प्रारंभिक जांच में कोई ठोस सुराग न मिलने के कारण यह मामला एक “अंधा कत्ल” प्रतीत हो रहा था, लेकिन पुलिस की त्वरित और सुनियोजित कार्रवाई ने पूरे अपराध की परतें जल्द ही खोल दीं।

घटना की गंभीरता को देखते हुए कबीरधाम पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और निरीक्षण के पश्चात् विशेष जांच टीम गठित की। एफएसएल यूनिट, डॉग स्क्वाड और साइबर सेल को तुरंत सक्रिय किया गया। साथ ही स्थानीय पुलिस को हर संभव दिशा में जांच करने के निर्देश दिए गए।

भूमि विवाद और पूर्व से बनी मानसिक दुर्भावना बना जघन्य अपराध का कारण

जांच के दौरान सामने आया कि बालिका की हत्या गांव के ही राजीव घृतलहरे (उम्र 35 वर्ष) ने की थी। आरोपी का पीड़िता के पिता से वर्षों पुराना भूमि विवाद चल रहा था, साथ ही वह बालिका पर पहले से ही गलत नजर रखता था। आरोपी अक्सर उसके आसपास मंडराता और उस पर नजर बनाए रखता था।

घटना वाले दिन आरोपी ने यह सुनिश्चित किया कि बालिका घर में अकेली है। उसने पहले जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया, लेकिन विरोध पर उसने बालिका को कोठार की ओर खींचा और वहां रखे सब्बल से बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।

सघन छानबीन और साइबर विश्लेषण से 24 घंटे में हुआ बड़ा खुलासा

घटना के तत्काल बाद पुलिस ने जिलेभर में नाकेबंदी कर दी और संदिग्धों की धरपकड़ शुरू की। तकनीकी विश्लेषण और स्थानीय पूछताछ के आधार पर आरोपी की पहचान की गई और उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसके मेमोरेंडम कथन व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर थाना पांडातराई में अपराध क्रमांक 106/2025, धारा 103(2), 332(1) बीएनएस और धारा 8 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

Advertisement

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!