छत्तीसगढ़विविध ख़बरेंसमाचारसुरक्षा

प्रधानमंत्री आवास योजना से पार्वती बैगा को मिला पक्का घर, जीवन में आई नई उम्मीद

Advertisement

एमसीबी। प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाय) ने देश के लाखों गरीब परिवारों के जीवन को बदलने का काम किया है और उनमें से एक हैं एमसीबी जिले की पार्वती बैगा भी शामिल हैैं। पार्वती बैगा जो कि एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं। इस योजना के तहत एक पक्का घर मिला है, जिससे उनके जीवन में एक नई उम्मीद और स्थिरता आई है। पार्वती बैगा पहले एक अस्थायी झोपड़ी में रहती थीं। जहां बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी थी। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनका नाम चयनित होने के बाद, उन्हें एक पक्का घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता दी गई। सरकार द्वारा प्रदान की गई सहायता से पार्वती ने अपने परिवार के लिए एक सुरक्षित और मजबूत घर का निर्माण कराया, जिसमें शौचालय, बिजली और पानी जैसी जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

पीएम आवास से संवर रहे हैं पार्वती के सपनेपार्वती बैगा ने बताया, हमारे पास एक स्थायी घर नहीं था, और बारिश के मौसम में हमें बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। प्रधानमंत्री आवास योजना के कारण आज हमारे पास अपना घर है। अब हम सुरक्षित महसूस करते हैं और अपने बच्चों को बेहतर भविष्य दे सकते हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देशभर में लाखों गरीब परिवारों को घर मुहैया कराए जा रहे हैं। यह योजना न केवल लोगों को रहने के लिए एक स्थायी जगह देती है, बल्कि उनकी जीवन शैली में भी महत्वपूर्ण सुधार लाती है। पार्वती बैगा की कहानी इस योजना की सफलता का प्रमाण है, जो सरकार की इस पहल के तहत गरीबों के जीवन को सशक्त बनाने में मदद कर रही है।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!