एक कदम स्वदेशी की ओर — वी सावरकर भवन कवर्धा में 16 से 18 अक्टूबर तक “बिहान स्वदेशी बाजार” का आयोजन

कवर्धा। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान” के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर “बिहान स्वदेशी बाजार” का आयोजन 16 से 18 अक्टूबर 2025 तक वीर सावरकर भवन, कवर्धा में किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय आयोजन में बिहान मिशन से जुड़े स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित स्वदेशी एवं घरेलू उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की जाएगी।
स्वदेशी बाजार में ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित मिट्टी की मूर्तियाँ, दीये, बांस उत्पाद, घरेलू मसाले (हल्दी, मिर्च, धनिया), आचार, पापड़-बड़ी, नमकीन, कुकीज़, ऑर्गेनिक गुड़, कोदो-कुटकी, ब्लैक राइस समेत अनेक पारंपरिक व जैविक वस्तुएँ उपलब्ध रहेंगी। इन उत्पादों की प्रदर्शनी का उद्देश्य स्थानीय स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देना और ग्रामीण महिलाओं की आजीविका को सशक्त बनाना है।
कार्यक्रम के माध्यम से “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” का संदेश दिया जा रहा है, ताकि स्थानीय स्तर पर निर्मित उत्पादों को प्रोत्साहन मिल सके। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह पहल एक प्रेरणादायी कदम साबित होगी।
जनसमुदाय से अपील
आयोजक मंडल ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि वे बड़ी संख्या में “बिहान स्वदेशी बाजार” में शामिल होकर स्वदेशी वस्तुओं की खरीददारी करें और बिहान की दीदियों के आत्मनिर्भरता अभियान को समर्थन दें।





