पंडरिया विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से पांडातराई को मिला 2.80 करोड़ का विकास पैकेज; नगर पंचायत क्षेत्र में होंगे 52 अधोसंरचना एवं जनसुविधा से जुड़े कार्य

पंडरिया। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और जनता की मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पंडरिया विधानसभा को लगातार नई सौगातें मिल रही हैं। इसी कड़ी में पंडरिया विधायक भावना बोहरा के निरंतर प्रयासों से नगर पंचायत पांडातराई के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा कुल 2 करोड़ 79 लाख 76 हजार रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है। इस राशि से नगर में कुल 52 अधोसंरचना निर्माण एवं जनसुविधा से जुड़े कार्य किए जाएंगे।
इन कार्यों में सीसी रोड, नाली निर्माण, स्ट्रीट लाइट, हाई मास्ट लाइट, मुक्तिधाम, मूर्ति स्थापना, आहता निर्माण, अतिरिक्त कक्ष निर्माण सहित कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं। इनसे नगरवासियों को सुगम आवागमन, बेहतर प्रकाश व्यवस्था और जल निकासी जैसी मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि पांडातराई नगर की जनता की जरूरतों और मांगों को ध्यान में रखते हुए वे निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा, “नगरवासियों की सुविधा और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए 2 करोड़ 79 लाख 76 हजार रुपये की स्वीकृति मिली है। इससे नगर में विकास की नई दिशा मिलेगी और नागरिकों को लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से राहत मिलेगी।”
पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने इस सौगात के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव का आभार व्यक्त करते हुए नगरवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हाल ही में नगर में उप तहसील की स्थापना भी की गई है, जो डबल इंजन सरकार की विकासोन्मुख नीतियों का प्रमाण है।
उन्होंने आगे कहा कि पांडातराई में पेयजल व्यवस्था, सड़कों का निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, पीएम आवास योजना, स्वच्छता अभियान, बाईपास निर्माण और तहसील कार्यालय की स्थापना जैसे अनेक कार्य पहले ही संपन्न किए जा चुके हैं। “हमारा लक्ष्य नगर को स्वच्छ, सुंदर और समृद्ध बनाना है। पारदर्शिता और उच्च गुणवत्ता के साथ अधोसंरचना निर्माण कार्यों से पांडातराई और पूरी पंडरिया विधानसभा की तस्वीर तेजी से बदल रही है। उन्होंने कहा कि इस विकास पैकेज से पांडातराई नगर में जनसुविधाओं का विस्तार होगा और क्षेत्र की आर्थिक प्रगति को नई गति मिलेगी।





