कबीरधाम (कवर्धा)अपराध (जुर्म)कवर्धाविविध ख़बरेंसमाचार

महिला की हत्या, पति घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती

कवर्धा। कबीरधाम जिले के सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रामनगर में एक मकान में एक महिला की लाश मिली है। मोहल्लेवासियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लिया और घायल पति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। फोरेंसिक टीम को मामले की जांच के लिए दुर्ग से बुलाया गया है और पुलिस ने मकान को सील कर दिया है।

मृतक महिला का नाम बिमला भट्ट है, जो अपने पति शंकर भट्ट के साथ इस मकान में रहती थी। दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। सोमवार रात को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसकी आवाज पड़ोसियों ने सुनी। सुबह, बिमला की खून से सनी लाश घर के हॉल में मिली और पति घायल अवस्था में पड़ा मिला।

img 20240917 wa0013377887751819520583 770x1024 1

डीएसपी प्रतिक चतुर्वेदी ने बातया कि बिमला भट्ट की हत्या सिलबत्ता से की गई है। शंकर भट्ट को भी चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच से ऐसा लग रहा है कि शंकर भट्ट ने ही पत्नी की हत्या की और आत्महत्या का प्रयास किया। मामले की पूरी जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!