कवर्धाकबीरधाम (कवर्धा)समाचार

अवैध वाहन पार्किंग और ठेले हटेंगे, ट्रैफिक व्यवस्था होगी दुरुस्त, कबीरधाम पुलिस ने दी चेतावनी

Advertisement

कवर्धा। शहर में तेजी से बढ़ते ट्रैफिक लोड, सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण एवं दुकानों के सामने ग्राहकों द्वारा मनमाने ढंग से वाहन खड़े किए जाने से आए दिन शहर में जाम की स्थिति बन रही है। मुख्य बाजार क्षेत्रों से वाहन गुजरना मुश्किल हो रहा है।

इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने हेतु एक विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है। 1 सप्ताह पूर्व जिला पुलिस, नगर पालिका परिषद कवर्धा के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, आरटीओ एवं गणमान्य नागरिकों के साथ मीटिंग लेकर इस संबंध में चर्च किया जाकर प्लान ऑफ एक्शन तैयार किया गया था। इसी क्रम में नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के समन्वय से यह कार्रवाई की जा रही है।

दिनांक 15.04.2025 (मंगलवार) को यातायात पुलिस की टीम द्वारा शहर के प्रमुख मार्गों में स्थित दुकानदारों, ठेला संचालकों व अन्य व्यवसायियों को समझाइश दी गई कि वे अपनी दुकानों के सामने वाहन खड़े न करने दें, ठेले व्यवस्थित रूप से खड़े करें एवं अतिक्रमण तत्काल हटाएं।

यह समझाइश अभियान दिनांक 16.04.2025 (बुधवार) को भी पूरे शहर में चलाया जाएगा। किन्तु इसके पश्चात 17 अप्रैल 2025 (गुरुवार) से पुलिस एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान की जाने वाली कार्रवाई में शामिल होंगे:

सड़क पर पार्क किए गए दोपहिया/चारपहिया वाहनों को जब्त किया जाएगा या चालान कर कड़ी राशि वसूल की जाएगी।
दुकानों के सामने अवैध रूप से रखे स्टैंड, गुमटी, अस्थायी निर्माण सामग्री एवं अतिक्रमण हटाया जाएगा।
बार-बार चेतावनी के बावजूद नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पब्लिक न्यूसेंस करने के संबंध में मामला दर्ज करने की भी संस्तुति की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन में यह अभियान संचालित होगा
जिसकी निगरानी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कवर्धा कृष्ण कुमार चंद्राकर, यातायात प्रभारी अजयकांत तिवारी, थाना प्रभारी  लालजी सिन्हा एवं नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा की जाएगी।

कबीरधाम पुलिस शहरवासियों से पुनः अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें, जिम्मेदार नागरिक बनें और अपने व्यवसायिक हितों के लिए पूरे शहर को असुविधा में डालने जैसी लापरवाही से बचें।

जो भी दुकानदार, ठेला संचालक अथवा ग्राहक सड़क को निजी पार्किंग समझकर ट्रैफिक को बाधित करेगा, उसके खिलाफ अब सख्त विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

यह कार्रवाई केवल व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से नहीं, बल्कि शहर को सुरक्षित, व्यवस्थित और सुगम यातायात युक्त बनाने की दिशा में एक आवश्यक कदम है। सभी नागरिकों से अपेक्षा है कि वे पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और नियमों का पालन करें, अन्यथा कार्यवाही का सामना करने को तैयार रहें।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!