छत्तीसगढ़धार्मिक स्थलसमाचारसुरक्षा

मतदाता सूची में लापरवाही, शिक्षक और पंचायत सचिव सस्पेंड

बलरामपुर। आगामी आम निर्वाचन 2024-25 के लिए मतदाता सूची तैयार करने में लापरवाही बरतने पर शिक्षक रामलाल चौरे और पंचायत सचिव बुद्धदेव सिंह पर सख्त कार्रवाई की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

शिक्षक रामलाल चौरे माध्यमिक शाला सिलाजु में पदस्थ थे, जबकि पंचायत सचिव बुद्धदेव सिंह ग्राम पंचायत सिलाजू में कार्यरत थे। निलंबन अवधि के दौरान दोनों को निर्वाचन कार्यालय में अटैच किया गया है।

निर्वाचन कार्य में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए यह कदम उठाया गया, ताकि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और जिम्मेदारी सुनिश्चित की जा सके।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button