विविध ख़बरें

ट्रक से टकराई पुलिस वैन, 6 की मौत:प्रधानमंत्री मोदी की सभा में ड्यूटी के लिए झुंझुनूं जा रहे थे, 1 की हालत गंभीर

एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल जवानों को हॉस्पिटल पहुंचाया।

Advertisement

वीआईपी ड्यूटी के लिए झुंझुनूं जा रहे पुलिसकर्मियों की गाड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसे में 6 पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसा चूरू जिले के सुजानगढ़ सदर थाना इलाके में हुआ।

जानकारी के अनुसार नागौर के खींवसर थाने के 6 पुलिसकर्मियों और महिला थाने के एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी पीएम मोदी की झुंझुनूं में होने वाली सभा में लगी थी। सभी लोग जायलो गाड़ी में झुंझुनूं जा रहे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे 58 पर सुजानगढ़ सदर थाने की कानूता चौकी के पास उनकी गाड़ी ट्रक से टकरा गई।

सुबह 5.30 बजे हुए हादसे में गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह बिखर गया और सभी पुलिसकर्मी अंदर फंस गए। एक्सीडेंट में घायल पुलिसकर्मियों को घटनास्थल से जोधपुर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर रवाना किया गया, लेकिन रास्ते में एक ने दम तोड़ दिया।

मौके पर मरने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान खींवसर थाने के एएसआई रामचंद्र, कॉन्स्टेबल कुंभाराम, सुरेश मीणा, थानाराम और महिला थाने के कॉन्स्टेबल महेंद्र के रूप में हुई है। हादसे में खींवसर थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुखाराम और कॉन्स्टेबल सुखाराम घायल हो गए, जिनको जोधपुर रेफर किया गया। जोधपुर ले जाते समय कॉन्स्टेबल सुखाराम ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतकों के शव कानूता सीएचसी में रखवाए हैं। डीजीपी उमेश मिश्रा ने हादसे की जानकारी ली है और दुख व्यक्त किया है।

जान बचाने के लिए बनाया 144KM का ग्रीन कॉरिडोर

एंबुलेंस के ड्राइवर संजय कुमार और ईएमटी अनील कुमार ने बताया कि हादसे के बाद दोनों घायलों को नागौर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दो एंबुलेंस में वेंटिलेटर पर जोधपुर के लिए रवाना किया गया और जल्दी जोधपुर पहुंचने के निर्देश थे। नागौर से जोधपुर एमडीएम हॉस्पिटल की दूरी 144 किलोमीटर है। एंबुलेंस को 120 की स्पीड में चलाया। एंबुलेंस के आगे पुलिस की 2 से 3 गाड़ी चल रही थी, जो रूट को ग्रीन कॉरिडोर में बदल रही थी।

सुजानगढ़ डीएसपी शकील अहमद ने बताया कि संभवतया नीलगाय या कोई जानवर पुलिसकर्मियों की गाड़ी के सामने आ गया, जिसके कारण गाड़ी रोड पर खड़े ट्रक में घुस गई। ट्रक का ड्राइवर फरार है। ड्राइवर के मिलने पर ही हादसे के सही कारण का पता चल पाएगा।
सुजानगढ़ डीएसपी शकील अहमद ने बताया कि संभवतया नीलगाय या कोई जानवर पुलिसकर्मियों की गाड़ी के सामने आ गया, जिसके कारण गाड़ी रोड पर खड़े ट्रक में घुस गई। ट्रक का ड्राइवर फरार है। ड्राइवर के मिलने पर ही हादसे के सही कारण का पता चल पाएगा।
Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!