कबीरधाम (कवर्धा)अपराध (जुर्म)कवर्धासमाचार
कवर्धा: पत्रकारों के विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस की कार्रवाई, फैक्ट्री संचालक संदीप गुप्ता गिरफ्तार

कवर्धा। जिले में पत्रकारों के विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसजीएम फैक्ट्री के संचालक संदीप गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि छीरपानी बॉटलिंग यूनिट में कवरेज के दौरान पत्रकार संजय यादव पर हमला कर उनसे मारपीट और लूटपाट की गई थी। इस घटना के बाद फैक्ट्री संचालक पर दबंगई और गुंडागर्दी के तहत हमला करवाने का आरोप लगा।
मामला सामने आने के बाद जिलेभर के पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। बढ़ते दबाव और जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदीप गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।





