छत्तीसगढ़मनोरंजन - व्यापार व्यवसायराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

छत्तीसगढ़ में ‘देवभोग’ दूध के दाम बढ़े: अब 56 की जगह 58 रुपये प्रति लीटर, 20 मई से लागू होगी नई दरें

Advertisement

रायपुर। आम उपभोक्ताओं के लिए एक और झटका, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ ने अपने प्रमुख ब्रांड ‘देवभोग’ दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। अब यह दूध 56 रुपये की जगह 58 रुपये प्रति लीटर में बिकेगा। नई दरें 20 मई 2025 से पूरे प्रदेश में लागू हो गई हैं।

महासंघ ने दी वजह: लागत में इजाफा

दुग्ध महासंघ ने मूल्यवृद्धि के पीछे उत्पादन लागत और पशु आहार की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को कारण बताया है। महासंघ के अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में पशु चारे, ऊर्जा, परिवहन और पैकेजिंग जैसे जरूरी इनपुट्स की कीमतों में तेजी आई है, जिससे दूध उत्पादन और वितरण महंगा हो गया है। दुग्ध महासंघ का कहना है की “हमने उपभोक्ताओं को यथासंभव राहत देने की कोशिश की, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में कीमत बढ़ाना अपरिहार्य हो गया था। यह निर्णय दुग्ध उत्पादकों के हित और सिस्टम की स्थिरता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।”

अन्य ब्रांड पहले ही बढ़ा चुके हैं कीमतें

उल्लेखनीय है कि इससे पहले देश के प्रमुख डेयरी ब्रांड जैसे अमूल और मदर डेयरी भी दूध की कीमतों में वृद्धि कर चुके हैं। अमूल ने जहां जनवरी में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी, वहीं मदर डेयरी ने मार्च में अपने उत्पादों के दामों को समायोजित किया था। अब देवभोग भी इसी राह पर चल पड़ा है।

जनता पर असर: घरेलू बजट होगा और बोझिल

दूध एक आवश्यक दैनिक उपभोग की वस्तु है, जिसका सीधा संबंध बच्चों, बुजुर्गों, और पूरे परिवार के पोषण से होता है। ऐसे में इसकी कीमत में बढ़ोतरी से आम उपभोक्ताओं की जेब पर सीधा असर पड़ेगा। पहले से ही खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी से परेशान उपभोक्ता वर्ग के लिए यह और चिंता का विषय है।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!