छत्तीसगढ़समाचार

बिलासपुर हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ‘मद्रास टाइगर्स फॉर अजमल कसाब’ नाम से भेजा गया ईमेल – जांच जारी

Advertisement

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ के न्यायिक तंत्र के केंद्र, बिलासपुर हाईकोर्ट को सोमवार सुबह एक धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया। “मद्रास टाइगर्स फॉर अजमल कसाब” नामक संगठन के नाम से भेजे गए इस ईमेल में हाईकोर्ट परिसर में IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगाए जाने की बात कही गई थी।

धमकी के बाद हाईकोर्ट परिसर खाली, तलाशी अभियान शुरू

धमकी मिलने के तत्काल बाद प्रशासन ने एहतियातन हाईकोर्ट परिसर को खाली करा दिया। न्यायाधीशों, वकीलों और सभी कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने घंटों तक परिसर की गहन तलाशी ली, हालांकि कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

ईमेल आईडी ‘abdia@outlook.com’ से भेजा गया संदेश

धमकी भरा ईमेल ‘abdia@outlook.com’ आईडी से भेजा गया था, जिसमें लिखा था कि परिसर में कभी भी विस्फोट हो सकता है। यह ईमेल छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट के नोटिस बोर्ड पर नजर आया, जिससे पूरे न्यायिक तंत्र में तनाव की स्थिति बन गई।

पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट, साइबर सेल जांच में जुटी

बिलासपुर के एसएसपी रजनेश सिंह ने धमकी की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में चकरभाठा थाना क्षेत्र में मामला दर्ज किया गया है। सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है और साइबर सेल ईमेल की लोकेशन और प्रेषक की पहचान के लिए तकनीकी जांच कर रही है।

“मद्रास टाइगर्स फॉर अजमल कसाब”: क्या है यह संगठन?

सुरक्षा एजेंसियों की नजर इस बात पर भी है कि क्या “मद्रास टाइगर्स फॉर अजमल कसाब” नाम से कोई सक्रिय संगठन वाकई मौजूद है या यह केवल भ्रम फैलाने का प्रयास है। इस नाम ने एजेंसियों को चौंका दिया है, और इस एंगल से भी जांच की जा रही है।

सुरक्षा व्यवस्था सख्त, जनता में दहशत का माहौल

घटना के बाद न सिर्फ हाईकोर्ट परिसर बल्कि पूरे बिलासपुर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। आम लोगों और वकील समुदाय में इस धमकी को लेकर भय और चिंता का माहौल व्याप्त है।A

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!