राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमछत्तीसगढ़समाचार

सावन 2025 स्पेशल ट्रेन: छत्तीसगढ़ से बाबा धाम जाने वालों के लिए रेलवे की सौगात, 12 जुलाई से शुरू होगा संचालन

बिलासपुर। सावन 2025 के पावन महीने में शिवभक्तों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ से बाबा बैद्यनाथ धाम (मधुपुर) जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए गोंदिया से मधुपुर के बीच सावन स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन 12 जुलाई से 5 अगस्त 2025 तक चलाई जाएगी।

11 जुलाई से शुरू होगा सावन माह
इस वर्ष सावन की शुरुआत 11 जुलाई 2025 से हो रही है, जो 9 अगस्त तक चलेगा। इस अवधि में भोलेबाबा के दर्शन और कांवड़ यात्रा के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु बाबा धाम पहुंचते हैं।

गोंदिया से मधुपुर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
गोंदिया से मधुपुर और मधुपुर से गोंदिया के बीच विशेष श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन कुल आठ फेरे लगाएगी।

  • गाड़ी संख्या 08855 गोंदिया से प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को 11 जुलाई से 4 अगस्त 2025 तक रवाना होगी।
  • गाड़ी संख्या 08856 मधुपुर से प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को 12 जुलाई से 5 अगस्त 2025 तक चलेगी।

रायपुर में ट्रेन का ठहराव
गाड़ी संख्या 08855 गोंदिया से दोपहर 12:30 बजे रवाना होकर डोंगरगढ़, राजनांदगांव और दुर्ग होते हुए दोपहर 2:40 बजे रायपुर पहुंचेगी, जहां 5 मिनट का ठहराव रहेगा। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 12:30 बजे मधुपुर पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 08856 मधुपुर से दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12:55 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद शाम 5:00 बजे गोंदिया पहुंचेगी।

ट्रेन में होंगी ये सुविधाएं
इस सावन स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 18 कोच लगाए जाएंगे। इनमें 2 एसएलआरडी कोच, 6 जनरल कोच, 7 स्लीपर कोच, 1 एसी-3 टियर कोच और 2 एसी-3 टियर (सह एसी-2) कोच शामिल हैं।

श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी राहत
हर साल सावन के महीने में बाबा बैद्यनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में यह विशेष ट्रेन छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत साबित होगी। यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या स्टेशन से समय और आरक्षण की जानकारी अवश्य लें।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button
error: Content is protected !!