ट्यूबवेल तार की चोरी, 3 आरोपी गिरफ्तार:कवर्धा में नाबालिगों के साथ मिलकर वारदात को देता था अंजाम, रंगेहाथों पकड़ा गया
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में चोरों आतंक बढ़ गया है। शातिर चोर शहरी इलाकों के बाद ग्रामीण क्षेत्रों के खेतों में लगे ट्यूबवेल और उनके तारों की चोरी की घटना को आंजम दे रहे हैं। हाल ही में छिरहा गांव में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पीड़ित निलेश पटेल ने कोतवाली थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई थी।13 अप्रैल को खेत में लगे ट्यूबवेल से लगभग 20 हजार रुपए कीमत की बिजली तार की चोरी हो गई है। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सहायता से चोरों को पकड़ा।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस के मुताबिक आरोपी इंद्रीश खान निवासी आदर्श नगर कवर्धा ने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर कई जगहों से ट्यूबवेल तार की चोरी की। इसके बाद चोरी के तार को बेचने के फिराक में घूम रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी के सामान भी जब्त किए हैं।
कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल
कोतवाली थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि चोरी के मामले में इद्रीस खान समेत 2 नाबालिगों को पकड़ा गया है, जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया। नाबालिगों को बाल सुधारगृह और एक आरोपी को जेल भेज दिया है।