जीवन मंत्र

आज के बाद दो महीने शादी का मुहूर्त नहीं:गुरु-शुक्र अस्त रहने से अक्षय तृतीया पर भी मुहूर्त नहीं; 9 जुलाई से शुरू होंगी शादियां

Advertisement

आज यानी 30 अप्रैल को आखिरी विवाह मुहूर्त है। इसके बाद 2 महीने के लिए शादियां रुक जाएंगी, क्योंकि गुरु और शुक्र ग्रह अस्त रहेंगे। इस वजह से अक्षय तृतीया पर भी शादी का मुहूर्त नहीं है। अब 30 अप्रैल के बाद शादी के लिए अगला मुहूर्त 9 जुलाई को रहेगा।

इस साल गुरु और शुक्र के अस्त रहने से अक्षय तृतीया (10 मई) पर भी शादियों का मुहूर्त नहीं है, जबकि इस पर्व को अबूझ मुहूर्त माना जाता है। अबूझ का मतलब है कि बिना मुहूर्त निकाले भी इस दिन शादी कर सकते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। इससे पहले 2016 में शुक्र अस्त होने से अक्षय तृतीया पर शादी का मुहूर्त नहीं था।

गुरु 5 जून तक और शुक्र 27 जून तक अस्त रहेगा
गुरु 8 मई से 5 जून तक अस्त रहेगा। वहीं, शुक्र 4 मई से 27 जून तक अस्त होगा। इस कारण मई और जून में शादी सहित किसी भी मांगलिक काम के लिए मुहूर्त नहीं होंगे। दोनों ग्रह के उदय होने के बाद 9 जुलाई से विवाह मुहूर्त शुरू होंगे।

जुलाई में सिर्फ 6 मुहूर्त, फिर 11 नवंबर तक शादियां नहीं
जुलाई में भी शादियों के लिए सिर्फ 6 मुहूर्त हैं। 15 जुलाई को सीजन का आखिरी विवाह मुहूर्त रहेगा और 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी से चातुर्मास शुरू हो जाएगा। इस कारण दोबारा शादियों पर ब्रेक लगेगा और 16 जुलाई से 11 नवंबर तक कोई मुहूर्त नहीं रहेगा।

jupiter and venus setting 3 1 1714222307

​​​​​​गुरु और शुक्र अस्त होने पर क्यों नहीं रहते शादी के मुहूर्त
सनातन परंपरा में ज्योतिषी शादी के मुहूर्त निकालने के लिए गुरु और शुक्र की गणना को बेहद खास मानते हैं। उनके मुताबिक ये दोनों ग्रह शुभ होते हैं और अच्छी मैरिड लाइफ के लिए जिम्मेदार होते हैं। जब ये दोनों ग्रह सूर्य के नजदीक आ जाते हैं तो इनका असर कम हो जाता है।

गुरु और सूर्य के बीच जब 11 डिग्री का फासला रहता है तो गुरु अस्त हो जाता है। वहीं, शुक्र में यह फासला 10 डिग्री का होने पर इस ग्रह को अस्त माना जाता है।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!