राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंसमाचार

राजनीति किसी परिवार की सम्पत्ति नहीं, युवाओं को आना चाहिए आगे : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को कहा कि देश के हर क्षेत्र में राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को नेतृत्व के लिए तैयार करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि राजनीति में भी युवाओं को आगे आना चाहिए और राजनीति को उन लोगों के हाथों में नहीं छोड़ना चाहिए जो इसे अपने परिवार की संपत्ति समझते हैं।

पीएम मोदी ने गुजरात में रामकृष्ण मठ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि हमें हर क्षेत्र में नेतृत्व के लिए युवाओं को तैयार करना होगा। आज जैसे तकनीक और अन्य क्षेत्रों में हमारे युवा आगे बढ़ रहे हैं, वैसे ही राजनीति में भी उन्हें नेतृत्व करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब हम राजनीति को ऐसे लोगों के भरोसे नहीं छोड़ सकते जो इसे अपने परिवार की संपत्ति समझते हैं। इसलिए, हम 2025 में एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं।

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर दिल्ली में यंग लीडर्स डायलॉग का होगा आयोजन

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि 12 जनवरी 2025 को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर दिल्ली में यंग लीडर्स डायलॉग का आयोजन किया जाएगा। इसमें देशभर से 2,000 चुने हुए युवाओं को आमंत्रित किया जाएगा। तकनीक के माध्यम से करोड़ों युवा इसमें भाग लेंगे। इसमें विकसित भारत के संकल्प पर युवाओं के दृष्टिकोण से चर्चा होगी। प्रधानमंत्री ने रामकृष्ण मठ की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह वह वटवृक्ष है, जिसके बीज में स्वामी विवेकानंद जैसे महान तपस्वी की असीम ऊर्जा समाहित है। उन्होंने कहा, “जब भी मुझे अवसर मिलता है, मैं आपके बीच आने और आपसे जुड़ने की कोशिश करता हूं।”

पीएम मोदी ने कहा “भारत आज अपनी ज्ञान परंपरा के आधार पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज हमने अमृतकाल की एक नई यात्रा शुरू की है। हमने विकसित भारत का दृढ़ संकल्प लिया है, जिसे तय समय सीमा के भीतर पूरा करना है। आज भारत के युवाओं ने विश्व में अपनी क्षमता और सामर्थ्य साबित की है।”

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button