विविध ख़बरें

किराए के मकान में मिली तीन दिन पुरानी लाश, इलाके में मची सनसनी – हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

Advertisement

कवर्धा। जिले के पोड़ी गांव में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक किराए के मकान से युवक का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। दुर्गंध फैलने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कवर्धा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां युवक का शव गलने की अवस्था में मिला।

मृतक की पहचान संतोष यादव पिता रामसेवक यादव, निवासी लोरमी, के रूप में की गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार संतोष यादव पोड़ी गांव में किराए के मकान में रहकर पास की एक दुकान में काम करता था। बताया जा रहा है कि 21 अक्टूबर को उसकी मृत्यु हुई थी, लेकिन तीन दिनों तक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद रहने के कारण किसी को इसकी भनक नहीं लगी।

आसपास के लोगों को लगातार तेज दुर्गंध आने लगी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और शव को बरामद किया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। शव पूरी तरह से डीकम्पोज हो चुका था, जिसके कारण प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

पुलिस जांच जारी

कवर्धा पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने मृतक के सहकर्मियों और पड़ोसियों से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में किसी प्रकार की चोट या संघर्ष के निशान नहीं पाए गए हैं।

Advertisement

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!