मुख्यमंत्री विष्णु देव साय परिवार की तीन पीढ़ियाँ मिलीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से, जानिए क्या हुआ मुलाकात में

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सपरिवार मुलाकात सुर्खियों में है। साय परिवार की तीन पीढ़ियाँ एक साथ प्रधानमंत्री के समक्ष उपस्थित हुईं, जिसने इस मुलाकात को विशेष और भावुक बना दिया। पीएम मोदी ने पूरे परिवार से आत्मीयता से बातचीत की और बच्चों के साथ सहज अंदाज में समय बिताया।
भावुक कर देने वाले पलों की साझा की यादें
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीरें और अनुभव साझा किए। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री के सान्निध्य में बिताए गए क्षण जीवनभर याद रहने वाले हैं। “सत्पुरुषसंसर्गो हि कृतार्थयति जीवनम्” का उल्लेख करते हुए साय ने कहा कि मोदी जी ने जिस गरमजोशी से परिवार का हालचाल पूछा, वह अविस्मरणीय है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि पीएम मोदी ने उनके परिवार के बच्चों से बेहद सहजता से बात की और आशीर्वाद भी दिया। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री उनके परिवार की नातिन को स्नेह करते हुए भी नजर आए।
तीन पीढ़ियों का एक साथ आने का दुर्लभ अवसर
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान तीन पीढ़ियों को उनके साथ बैठने का अवसर मिला, जो परिवार के लिए एक दुर्लभ और भावुक अनुभव था। उन्होंने इस आत्मीय और गरिमामय मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
“सत्पुरुषसंसर्गो हि कृतार्थयति जीवनम्।”
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की हमारे परिवारजनों से हुई मुलाकात जीवन भर याद रहने वाला प्रेरक अनुभव है। अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच जिस आत्मीयता से मोदीजी ने सबका हाल‑चाल पूछा, बच्चों से सहज होकर बात की और आशीर्वाद दिया, वह… pic.twitter.com/lz9NXyaFgv
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 30, 2025





